Featuredछत्तीसगढ़

4 महीने बाद पुलिस ने सुलझाई युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी, सिर व धड़ जलाकर अलग-अलग छिपाया गया था, 5 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

छत्तीसगढ़
जशपुर/स्वराज टुडे: प्रार्थी भरथरी दास उम 69 वर्ष ग्राम लिचिरमा थाना सीतापुर ने दिनांक 29.11.2024 को थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पुत्र अनिरुद्ध दास उम 40 वर्ष ग्राम लिचिरमा दिनांक 20.11.2024 से अपने घर से रघुनाथपुर जा रहा हूँ बोलकर घर से निकला था जो वापस घर नहीं आया, पता-तलाश करने पर कांसाबेल क्षेत्र में आना पता चला, उक्त रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में गुम इंसान दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री अकित गर्ग द्वारा घटना की पूरी जानकारी लेते हुए सरगर्मी से अनिरुद्ध दास की पता-तलाश करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को निर्देशित किये जाने के बाद उनके द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में सायबर, फारेंसिंक एक्सपर्ट को सम्मिलित कर एक विशेष टीम बनाकर युध्दस्तर पर प्रयास कर अनिरुद्ध दास के खोजबीन में लगाया गया तथा स्वयं मनिटरिंग लगातार करते रहे।

पुलिस टीम को जांच के दौरान जानकारी मिली कि गुम व्यक्ति अनिरुद्ध दास का श्याम पैंकरा के परिवार की एक महिला से प्रेम संबंध चल रहा था जो कभी कभी उससे मिलने उसके घर आता-जाता था । इस कारण श्याम पैंकरा अनिरुद्ध दास से रंजिश रखता था तथा मौका देखकर ठिकाने लगाने की योजना बनाया था।

अनिरूद्ध दास दिनांक 20.11.2024 को शाम करीब 08.00 बजे मुडाटोली कांसाबेल महिला के घर के पास आया तब श्याम पैंकरा प्रदीप उर्फ पीलु, कुन्दन पैंकरा तीनों उसे देखकर पम्प चोर है कहकर पकडे़ और रोड से अलग ले जाकर हाथ-मुक्का तथा पत्थर से सिर में मारपीट कर चोट पहुंचाये, मारपीट करने में गोलू राज पैंकरा भी सम्मिलित था। अनिरूद्ध दास के बेहोश होने पर उसे जमीन में जोर से पटक दिये, फिर उसकी हत्या करने के लिये साईज पत्थर से फिर से अनिरूद्ध दास के सिर चेहरा में जोर से पटक दिये एवं उसके मोबाईल, जूता, 150 रूपया को जेब से निकालकर श्याम पैंकरा ने अनिरूद्ध दास को घसिटकर रहरबाडी तरफ छिपा दिया।

यह भी पढ़ें :  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: नारी सशक्तिकरण वरदान या अभिशाप - डॉ सुषमा पांडेय

कुछ देर बाद उन्हें जानकारी मिली कि अनिरूद्ध दास जीवित है तब श्याम पैंकरा अपने घर से टांगी लेकर आया और टांगी से अनिरूद्ध दास के गला को काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद मृतक के शव को तिरपाल से लपेटकर स्कार्पियो वाहन कमांक सी.जी.22 एच 4451 से फावड़ा इत्यादि रखकर वे तीनों लाश को ठिकाने लगाने के लिये बागबाहर क्षेत्र के ग्राम मयुरनाचा पहुंचे, फिर वहां से आम्बाकछार के जंगल पहुंचकर अनिरूद्ध दास के शव के धड़ के उपर पेंट, शर्ट को तिरपाल के साथ उपर रखकर आग लगा दिये, उसके बाद सिर वाले हिस्से को लपेटे गये बोरा सहित, 2-3 किलोमीटर दूर में ले जाकर एक गढ्ढा खोदकर गाड़ दिये, इस दौरान प्रदीप उर्फ पीलू अपने मोबाईल से लाईट जला कर रोशनी दिखा रहा था। मृतक के मोबाईल को रास्ते में तोड़कर जला दिये एवं बैटरी को फेंक दिये। गावं के कुछ लोग पूछ रहे थे कि पम्प चोर कौन था उसका क्या हुआ तो भाग गया है बताये।

पुलिस के बढ़ते दबाव में श्याम पैंकरा गिरफ्तार होने के भय से 17.01.25 को दोपहर में अपने स्कार्पियो वाहन से आम्बाकछार जाकर अनिरूद्ध के जला हुआ शरीर को देखने गया, वहां कंकाल मिलने पर उसे बोरी में भर कर रस्सी से बांध कर रोड किनारे रख कर वापस अपना घर आ गया फिर उसी दिन शाम करीब 7.00 बजे रखे स्थान पर जाकर उक्त कंकाल हडडी को अपने गाड़ी में लोड़ कर अपने घर बाड़ी में ले गया एवं उसे जलाने का प्रयास किया। हड्डी के नहीं जलने पर उसे एक नाला के पुलिया में बहा दिया। उसके बाद अम्बाकछार जाकर अनिरूद्ध दास के कटे सिर को भी खेत से जंहा गाड़े थे निकालकर उसे जलाने का प्रयास किया, श्याम के पिताजी दिलबंधु साय द्वारा ड्रम में अनिरूद्ध दास के सिर के हड्डी के जले अवशेष को टीना के ड्रम को जिस टांगी से अनिरूद्ध का सिर काटकर अलग किया गया था और फावड़ा को जंगल तरफ कहीं ले जाकर छिपा दिया है बताया गया, मेमोरेंडम कथन में उनसे जप्त किया गया है। प्रकरण की विवेचना के दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री कुलदीप कुजूर एफ.एस.एल सरगुजा एवं एफ.एस.एल अधिकारी श्री सलीम कुजूर जिला जशपुर के साथ पुलिस टीम द्वारा काफी मशक्कत कर बेलाघाटी पहाडी से मृतक अनिरूद्ध का सिर का जला हुआ हडडी जो पहाडी के खाईनुमा गुफा में दिलबंधुसाय द्वारा छिपाने के लिये डाला गया था कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में कुछ टुकड़े बरामद किये गये एवं मृतक के बाल तथा शव ठिकाने लगाने में पहली बार अम्बाकछार जंगल में जलाये स्थान से रस्सी तिरपाल एवं मिटटी राख मृतक के मोबाईल जूता के जले अवशेष एवं आरोपियो द्वारा घटना में प्रयुक्त टांगी छोटा फावडाॉ स्कार्पियों वाहन कमांक सीजी 22 एच 4451, जिसका लाश ठिकाने लगाने में उपयोग किया गया बरामद कर जप्त किया गया ।। मर्ग कायम कर हडडी एवं बाल का पंचनामा कार्यपालिक दण्डाधिकारी से करायी गई।

यह भी पढ़ें :  अस्पताल का बिल चुकाने के लिए पिता ने अपने बच्चे को 20 हजार में बेचा, पढ़िए हैरान कर देने वाली खबर

विवेचना के दौरान धड़ के जले राख जो नाला में बहा दिया जाना बताया गया है आरोपीगण मृतक अनिरूध्द दास को महिला से अवैध संबंध के रंजिश के कारण हांथ मुक्का पत्थर टांगी से मार कर नृशंस हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिये शव को जला कर नष्ट किये अपराध सबूत पाये जाने से श्याम पैंकरा पिता दिलबंधु साय पैंकरा उम्र 30 वर्ष प्रदीप उर्फ पीलु उम्र 32 वर्ष, कुन्दन पैंकरा उम्र 34 वर्ष, गोलू राज पैंकरा उम्र 24 वर्ष, दिलबंधु साय उम्र 70 वर्ष सभी निवासी कांसाबेल मुडाटोली थाना कांसाबेल जिला जशपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार किया गया है।

नाम आरोपीगण –

1. श्याम पैंकरा पिता दिलबंधु साय पैंकरा उम्र 30 साल,
2. प्रदीप उर्फ पीलु साय उम 32 वर्ष,
3. कुन्दन पैंकरा उम्र 34 वर्ष,
4. गोलू राज पैंकरा उम्र 24 वर्ष,
5. दिलबंधु साय पैंकरा उम्र 70 वर्ष सभी निवासी मुड़ाटोली थाना कांसाबेल।

मामले का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया पुरष्कृत

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि – गुम इंसान अनिरूद्ध दास की नृशंस हत्या करने के एक ही गांव के 05 आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से जाॅंच कर गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस टीम के अतिशीघ्र मामले का खुलासा करने पर उन्हें पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा नगद ईनाम से पुरष्कृत किया गया है।

यह भी पढ़ें: दस मुस्लिम परिवारों की सनातन धर्म में घर वापसी, इस वजह से अपनाया था इस्लाम

यह भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति और पिता केंद्रीय मंत्री, फिर भी बेच रहे सब्जी,भाजपा नेता के बेटे की सच्ची कहानी

यह भी पढ़ें :  इस दिन से शुरू होगी ‘महतारी वंदन योजना’...सीएम विष्णुदेव साय ने किया ऐलान, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें: कलेक्टर ऑफिस पहुंची वृद्धा, कांपते हाथों से पहनाई माला, दुआएं भी दी, भावुक हो गए कलेक्टर साहब

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button