Featuredदेश

कथावाचक ने कहा- एक दिन सबको जाना है, अगले दिन खुद ही चल बसे, 7 दिन की कथा 2 दिन में ही समाप्त

मध्यप्रदेश
राजगढ़/स्वराज टुडे: जिदगी में कब क्या हो जाए, ये कोई नहीं कह सकता. मौत कभी भी कहीं भी और कैसे भी आ सकती है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ से सामने आया है. यहां एक कथावाचक की बात सच हो गई. उन्होंने कथा में कहा था- एक दिन सबको जाना है. फिर तीसरे दिन उनकी खुद ही मौत हो गई. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई.

ब्यावरा में राधा-कृष्ण मंदिर में चल रही थी शिव पुराण कथा 

जानकारी के मुताबिक, ब्यावरा में राधा-कृष्ण मंदिर में शिव पुराण कथा चल रही है. कथा 6 अप्रैल तक होने वाली थी. इसमें कथा वाचक थे इंदौर के पंडित राकेश व्यास, जो कि बावल्या खुर्द गांव के निवासी थे. पंडित राकेश व्यास अपने भक्तों को शिव महिमा सुना रहे थे.

n6587338011743784480574cb83c4a330d639657853e7cd1c120444c921539efd3d58fa383c3c9928170391

आयोजक समिति ने बताया कि मंगलवार को शिव महापुराण कथा के दौरान कथावाचक ने विभिन्न प्रसंग पर कथा सुनाई थी और अलग अलग तथ्य रखे थे. कथावाचक ने कहा था कि जिंदगी रंज-ओ-गम का मेला है. कल मैं रहूं या ना रहूं, तुम रहो या ना रहो, कथा का श्रवण कर लीजिए, एक दिन राजा हो या रंक या फकीर सबको जाना ही है.

देर रात तक कर रहे थे कथावाचक बातचीत

आयोजन समिति ने बताया कि मंगलवार को कथा खत्म होने के बाद पंडित राकेश व्यास रात डेड से दो बजे तक बातचीत करते रहे. इसके बाद सोए तो फिर सुबह नहीं उठे. सुबह जब आयोजनकर्ता चाय लेकर उन्हें उठाने पहुंचा तो वो नहीं जागे. शरीर मे भी कोई हलचल् नही थी, जिसके बाद तुरंत उन्हें ब्यावरा के निजी अस्पताल मे ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें :  राशिफल 16 मार्च 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

डॉक्टरों का कहना है कि नींद में ही उन्हें साइलेंट अटैक आया होगा. कथा वाचक पंडित राकेश व्यास इंदौर के पास गांव के रहने वाले थे. कथावाचक की मौत की खबर सुन सभी हतप्रद हैं. किसी को भी विश्ववास नहीं हो पा रहा है कि पंडित जी अब इस दुनिया में नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:सास को जमीन पर पटककर पीटा फिर बाल पकड़कर घसीटा, पति को भी पिटवाया; MP में बहू का खौफनाक चेहरा

यह भी पढ़ें:मध्यान भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 65 बच्चों की बिगड़ी तबियत, लापरवाह प्रधानपाठिका पर गिरी निलंबन की गाज

यह भी पढ़ें:करोड़ों की संपत्ति और पिता केंद्रीय मंत्री, फिर भी बेच रहे सब्जी,भाजपा नेता के बेटे की सच्ची कहानी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button