
मध्यप्रदेश
छतरपुर/स्वराज टुडे: छतरपुर जिले के समीप स्थित ग्राम धमौरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ माध्यमिक शिक्षिका रंजीता साहू को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके तीन बच्चे होने के कारण की गई है। उनकी बर्खास्तगी के आदेश सागर संभाग के लोक शिक्षण संयुक्त संचालक ने जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने 22 दिसंबर 2022 को शिक्षिका रंजीता साहू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रतिवेदन संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सागर को भेजा था। 25 जुलाई 2023 को रंजीता साहू को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। 14 अगस्त 2023 को शिक्षिका रंजीता ने जवाब दिया, लेकिन विभाग इससे संतुष्ट नहीं हुआ।
इसके बाद विभाग की ओर से मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई। जिसकी जांच रिपोर्ट में बताया गया कि शिक्षिका रंजीता साहू की 26 जनवरी 2001 के बाद तीसरी संतान हुई थी। शिक्षिका ने तीसरी संतान के जन्म की जानकारी छिपाई और शासकीय सेवा में रहते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लिया। इसे मध्यप्रदेश पंचायत संविदा शाला (नियोजन एवं संविदा की शर्त) नियम 2005 की अनुसूची-2 (ख)(9) का उल्लंघन माना गया।
जांच के बाद 6 फरवरी 2025 को शिक्षिका रंजीता साहू को कारण बताओ नोटिस भेजा गया। लेकिन, विभाग को उनका जवाब असंतोषजनक लगा। इसके बाद संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग ने उनके कृत्य को नियमों का उल्लंघन मानते हुए उनकी शासकीय सेवा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया।
यह भी पढ़ें: कथावाचक ने कहा- एक दिन सबको जाना है, अगले दिन खुद ही चल बसे, 7 दिन की कथा 2 दिन में ही समाप्त
यह भी पढ़ें: सास को जमीन पर पटककर पीटा फिर बाल पकड़कर घसीटा, पति को भी पिटवाया; MP में बहू का खौफनाक चेहरा
यह भी पढ़ें: मध्यान भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 65 बच्चों की बिगड़ी तबियत, लापरवाह प्रधानपाठिका पर गिरी निलंबन की गाज

Editor in Chief