Featuredकोरबा

जंगल में संचालित अवैध कच्ची महुआ शराब की फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा… 860 लीटर महुआ शराब, 5 बाइक व अन्य सामान जप्त

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले के जंगल में अवैध कच्ची महुआ शराब की अवैध फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में उरगा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने और बिक्री करने वाले सिंडिकेट पर कठोर कार्यवाही की गई है। एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है जबकि 4 अन्य फरार हो गए।

IMG 20250405 WA0014

उरगा पुलिस ने ग्राम देवलापाठ में उक्त ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी राजू धनवार पिता स्व. वैशाखु धनवार 40 वर्ष, निवासी मैनपारा देवलापाठ को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया। अन्य आरोपीगण मोटू उर्फ गजेंद्र धनवार, शिव धनवार, सरोज धनवार, मंत्री उर्फ सुकलाल धनवार फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

IMG 20250405 WA0013

दरअसल, उरगा पुलिस को 2 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मैनपारा देवलापाठ निवासी राजु धनुहार, मोटु उर्फ गजेन्द्र धनुहार, शिव धनुहार, सरोज धनुहार, मंत्री धनुहार एक साथ मिलकर संयुक्त रूप से संगठित होकर काफी दिनों से लगातार मैनपारा नाला के किनारे जंगल में अवैध रूप से हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब बेचने हेतु बहुत ज्यादा मात्रा में शराब बना रहे हैं। बना हुआ महुआ शराब को एकत्र कर रखे हुए हैं।

IMG 20250405 WA0015

सूचना बाद मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया गया जो मौके पर शराब बनाने वाले कुछ व्यक्ति जंगल की तरफ भाग गए। मौके पर राजु धनुहार मिला। उसने कई दिनों से हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब बनाने व बेचना, कच्ची महुआ शराब बनाकर रखना बताया। निर्मित,पन्नियों में पैक शराब सहित बनाने वाले बर्तनों को जप्त किया गया।

860 लीटर महुआ शराब, 5 बाइक  व अन्य सामान जप्त

कुल 860 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 86 हजार रुपये सहित 18 नग बड़ा सिल्वर गंज, 14 नग फुटहा सिल्वर छोटा गंज, 04 नग फुटहा स्टील का डेक्ची, 12 नग बड़ा कढाही, 05 मोटरसाइकिल डिलक्स सीजी 12बीजी 5352, होण्डा 110 क्रमांक सीजी 12 एएल 6152. होन्डा साईन 125 सीसी सीजी 12 बीएम 7009 को जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें :  पिता कमलनाथ के सपनों को संरक्षित कर विकास कार्य को गति देने मैदान में उतरे नकुलनाथ,भाजपा नेताओं द्वारा जनता पर किये जा रहे अत्याचारों को रोकने में बढ़ाएंगे महत्वपूर्ण कदम

यह भी पढ़ें: ग्राम फरसवानी में धूमधाम से मनाया गया हिंदू नववर्ष उत्सव, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा की झांकी, आतिशबाजी से गूंज उठा गांव

यह भी पढ़ें: मेरी पत्नी के संबंध मामा से, मोबाइल में हैं सभी सबूत, सुसाइड नोट लिख अमित यादव ने लगा ली फांसी

यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर पूछा- इसे पहचानते हैं? डाउनलोड करते ही खाते से उड़े लाखों रुपये, कैसे की ठगी?

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button