
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले के जंगल में अवैध कच्ची महुआ शराब की अवैध फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में उरगा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने और बिक्री करने वाले सिंडिकेट पर कठोर कार्यवाही की गई है। एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है जबकि 4 अन्य फरार हो गए।
उरगा पुलिस ने ग्राम देवलापाठ में उक्त ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी राजू धनवार पिता स्व. वैशाखु धनवार 40 वर्ष, निवासी मैनपारा देवलापाठ को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया। अन्य आरोपीगण मोटू उर्फ गजेंद्र धनवार, शिव धनवार, सरोज धनवार, मंत्री उर्फ सुकलाल धनवार फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, उरगा पुलिस को 2 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मैनपारा देवलापाठ निवासी राजु धनुहार, मोटु उर्फ गजेन्द्र धनुहार, शिव धनुहार, सरोज धनुहार, मंत्री धनुहार एक साथ मिलकर संयुक्त रूप से संगठित होकर काफी दिनों से लगातार मैनपारा नाला के किनारे जंगल में अवैध रूप से हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब बेचने हेतु बहुत ज्यादा मात्रा में शराब बना रहे हैं। बना हुआ महुआ शराब को एकत्र कर रखे हुए हैं।
सूचना बाद मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया गया जो मौके पर शराब बनाने वाले कुछ व्यक्ति जंगल की तरफ भाग गए। मौके पर राजु धनुहार मिला। उसने कई दिनों से हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब बनाने व बेचना, कच्ची महुआ शराब बनाकर रखना बताया। निर्मित,पन्नियों में पैक शराब सहित बनाने वाले बर्तनों को जप्त किया गया।
860 लीटर महुआ शराब, 5 बाइक व अन्य सामान जप्त
कुल 860 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 86 हजार रुपये सहित 18 नग बड़ा सिल्वर गंज, 14 नग फुटहा सिल्वर छोटा गंज, 04 नग फुटहा स्टील का डेक्ची, 12 नग बड़ा कढाही, 05 मोटरसाइकिल डिलक्स सीजी 12बीजी 5352, होण्डा 110 क्रमांक सीजी 12 एएल 6152. होन्डा साईन 125 सीसी सीजी 12 बीएम 7009 को जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: मेरी पत्नी के संबंध मामा से, मोबाइल में हैं सभी सबूत, सुसाइड नोट लिख अमित यादव ने लगा ली फांसी
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर पूछा- इसे पहचानते हैं? डाउनलोड करते ही खाते से उड़े लाखों रुपये, कैसे की ठगी?

Editor in Chief