खनिज रेत/ गिट्टी के ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स को जिला खनि अमला बिलासपुर द्वारा थमाया नोटिस

- Advertisement -

8 दुकानदारों पर नोटिस के साथ अवैध परिवाहन करते वाहनों पर भी हुई कार्यवाही

बिलासपुर/स्वराज टुडे:  खनिज विभाग की दुकान के सामने स्टॉक रखने वाले दुकानदारों पर खनिज ने नोटिस की कार्यवाही की,जिला खनि अमला बिलासपुर द्वारा आज दिनांक 22-11-2024 को तखतपुर , सकरी क्षेत्र में खनिज रेत / गिट्टी के ट्रेडिंग / भण्डारण करने वाले ट्रेडर्स पर कार्यवाही करते हुए खनिज वैधता के सम्बन्ध में दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया I

IMG 20241122 WA0042 IMG 20241122 WA0041

नोटिस जारी ट्रेडर्स का नाम

1. यादव बिल्डिंग मटेरिअल्स – राजकुमार यादव तहसील तखतपुर जिला – बिलासपुर
2. पंजाब ट्रेडर्स – जीतेन्द्र सिंह हुरा तहसील तखतपुर जिला – बिलासपुर
3. शिवा ट्रेडर्स – शिवा जायसवाल ग्राम – जरेली तहसील तखतपुर जिला – बिलासपुर
4. श्याम एजेंसी – महेश अग्रवाल ग्राम – खपरी तहसील तखतपुर जिला – बिलासपुर
5. अक्षत ट्रेडर्स – अक्षत अग्रवाल ग्राम – खपरी तहसील तखतपुर जिला – बिलासपुर
6. कामाख्या ट्रेडर्स – मनीष अग्रवाल ग्राम – बिनौरी तहसील सकरी जिला बिलासपुर
7. श्री राम हार्डवेयर & ट्रेडर्स – अनिल कुमार पांडे ग्राम – कटाकोनी तहसील – सकरी जिला – बिलासपुर
8. सब ट्रेडर्स – उत्तम तिवारी ग्राम – कटाकोनी तहसील – सकरी जिला – बिलासपुर

साथ ही अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रेक्टर एवं ट्रेलर का प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है I

*गोविंद शर्मा की रिपोर्ट*

यह भी पढ़ें: शादी के चार साल बाद भी पति ने नहीं बनाए संबंध, पत्नी को पता चली सच्चाई.तब उड़ गए उसके होश

यह भी पढ़ें: तहसीलदार को पुलिस ने थाने में जमकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें :  महिला एवं बाल विकास विभाग के अतंर्गत NGO द्वारा संचालित बाल गृह में कार्यरत कर्मचारियों को यथावत सेवा में रखे जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

यह भी पढ़ें: आधी रात कार में बैठा दिखा विशाल काय अजगर, एक घंटे तक चला खतरनाक रेस्क्यु आपरेशन

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -