उत्तरप्रदेश
गाजीपुर/स्वराज टुडे: गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगदीशपुर गांव में डीजे पर डांस को लेकर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और तमंचे के बट से दूल्हे और उसके पिता को बुरी तरह से पीट दिया. दोनों को इलाज के लिए पहले नर्सिंग होम ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. दूल्हे की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. शुक्रवार रात इलाज के दौरान दूल्हे की मौत हो गई.
आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा
मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने एक आरोपी को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. घटना के बाद इलाके में गम और आक्रोश का माहौल है. सभी आरोपी उसी गांव के बताए जा रहे हैं.
सेवराई तहसील क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के रहने वाले ब्रिगेडियर राम के बेटे राकेश कुमार की शादी जगदीशपुर गांव में तय हुई थी. 4 जून (गुरुवार) को बारात गांव आई थी. घर वालों ने बारातियों का स्वागत किया और फिर सभी बाराती डीजे की धुन पर नाचते हुए बारात लेकर लड़की वालों के घर पहुंचे.
समझाने पहुंचे दूल्हे के पिता पर ही लाठी डंडों से हमला
द्वार पूजा के बाद जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था. तभी डीजे पर डांस कर रहे घराती युवक का किसी बात को लेकर बारातियों से झगड़ा हो गया. विवाद को बढ़ता देख दूल्हे के पिता युवकों को समझाने पहुंचे, लेकिन युवक दूल्हे के पिता को ही लाठी-डंडों से पीटने लगे.
पिता की पिटाई होता देख दुल्हा राकेश उन्हें बचाने के लिए गया. नशे में धुत आरोपियों ने दूल्हे राकेश को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक युवक ने तमंचे के बट से दूल्हे के सिर पर वार कर दिया, जिससे दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया और वह बेहोश होकर वही गिर गया. इससे बारातियों के बीच अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया. उधर परिवार के लोग दूल्हे को गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया. इस बीच इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात दूल्हे राकेश की मौत हो गई. इसके बाद दोनों परिवार में मातम छा गया.
जिन दो घरों में शादी की खुशियों की बयार बह रही थी वहॉं अब मातम का माहौल है. सुखद वैवाहिक जीवन का सपना देख रही दुल्हन पर पल भर में दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा . एक मामूली विवाद ने इतना बड़ा खूनी रूप धारण लिया इसके पीछे मद्यपान भी है जो शादी ब्याह के दौरान एक परंपरा के रूप में चली आ रही है. इस कुरीति पर अविलंब अंकुश लगना चाहिए.
यह भी पढ़ें: गांव के लोगों के लिए मसीहा था दिव्यांग युवक, जब घर पहुंची CBI तो खुल गई सारी पोल