
छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: तीन दिनों से लापता एमआर की रायपुर के एक होटल में शुक्रवार को फांसी पर लटकती दो दिन पुरानी लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम नावापारा अ निवासी शिवाशीष प्रधान 24 जो कि MERITOR PHARMACEUTICALS कंपनी में एमआर का काम करता था। रोजाना की भांति शिवाशीष 18 मार्च की सुबह 9 बजे अपने गांव से काम पर जाने के निकला था और देर रात तक घर नही लौटा। इससे परेशान परिजनों ने शिवाशीष की आसपास के अलावा रिश्तेदारों में खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसी अनहोनी की आशंका से उन्होंने अगले दिन पुसौर थाने में शिवाशीष के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। शिवाशीष के पतासाजी के दौरान परिजनों को पता चला कि उसका लास्ट लोकेशन बिलासपुर दिखा जहां पहुंचकर उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन वहां भी उसका कहीं पता नही चला।
इस बीच शिवाशीष के परिजनों को सूचना मिली कि रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में स्थित होटल श्री हरदेव के रूम नंबर 203 में शिवाशीष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक पिछले काफी समय से किसी बात को लेकर परेशान रहता है। संभवतः मानसिक परेशानियों की वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। बहरहाल मृतक युवक शिवाशीष के परिजन राजधानी रायपुर पहुंचकर पोस्टमार्टम उपरांत शव को लेकर अपने गांव के लिये रवाना हो गए है।
नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए मानव जीवन अनमोल है.
यह भी पढ़ें: पानीपत में जजपा नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या, चचेरे भाई सहित 2 लोगों पर भी फायरिंग, आरोपी फरार
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में किन्नरों की गुंडागर्दी, एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, मंत्री का रिश्तेदार निकला मृतक

Editor in Chief