Featuredदेश

चलती ट्रेन में किन्नरों की गुंडागर्दी, एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, मंत्री का रिश्तेदार निकला मृतक

मध्यप्रदेश
विदिशा/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। किन्नर समाज के लोगों ने ट्रेन में एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मृतक की पहचान आदर्श विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो विदिशा जिले के गंजबासौदा का निवासी था। वह प्रतिदिन गंजबासौदा से भोपाल नौकरी के लिए ट्रेन से आता-जाता था।

15 मार्च को हुई थी घटना

जानकारी के अनुसार, यह घटना 15 मार्च की है। मृतक आदर्श रात के समय गोंडवाना एक्सप्रेस से गंजबासौदा लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में सांची के आसपास किन्नर समाज के लोगों ने उससे पैसे मांगे और पैसे ना देने पर विवाद इतना बढ़ गया कि किन्नरों ने आदर्श के साथ बुरी तरह से मारपीट की। 8-10 किन्नरों ने चलती ट्रेन में आदर्श को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी मौत हो गई। उसका शव गंजबासौदा रेलवे ट्रैक के पास मिला है।

किन्नरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

इस घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें किन्नर आदर्श को ट्रेन की बोगी में बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि आदर्श पर किन्नर लात-घूंसे बरसा रहे हैं और उसके ऊपर कूद रहे हैं। इस दौरान ट्रेन में मौजूद सभी लोग मूकदर्शनक बने रहे, किसी ने भी आदर्श को बचाने और किन्नरों को रोकने की कोशिश नहीं की। वहीं, विश्वकर्मा समाज ने आदर्श की हत्या पर आक्रोश जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और ट्रेन में किन्नरों के बख्शीश मांगने पर रोक लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  पहली बार सार्वजनिक हुई लालफीताशाही की अकूत संपत्ति में मध्यप्रदेश के अफसर निकले करोड़पति...मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक से अधिक संपत्ति उनके अधीनस्थ काम करने वाले अफसरों के पास

मंत्री का रिश्तेदार निकला मृतक

इस संबंध में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (दर्जा प्राप्त) और विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा का कहना है कि आदर्श उनका रिश्तेदार था और इस घटना को लेकर समाज के लोगों में काफी रोष है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मंत्री ने कहा कि आदर्श विश्वकर्मा प्रतिदिन गंजबासौदा से भोपाल अप-डाउन करता था। किन्नरों ने ट्रेन में उसके साथ मारपीट कर उसे बेरहमी से मार डाला। हम प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

क्या कहा पुलिस ने?

वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी योगेंद्र सिंह परमार का कहना है कि हमें एक डेड बॉडी मिली थी, जिसके संबंध में हमने मर्ग कायम कर (किसी घटना या दुर्घटना में हुई मौत का पंचनामा बनाते समय घटना की पुष्टि करना) मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि एसपी ने भी हमें यही निर्देश दिए हैं। जैसे ही रिपोर्ट आएगी हम उचित कार्रवाई करेंगे।

ट्रेनों में किन्नरों का आतंक

भारतीय रेल में सफर के दौरान ट्रेनों में किन्नरों से अमूमन सभी यात्रियों का सामना होता है। मगर, पिछले कुछ समय से ट्रेनों में किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने की घटना लगातार बढ़ी है। किन्नर जबरन यात्रियों से पैसा वसूलते हैं। पैसे ना देने पर वे अश्लीलता पर उतर आते हैं । किन्नर इस बात की भी परवाह नहीं करते कि सामने वाला व्यक्ति अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहा है । उनके खौफ से यात्री उन्हें पैसे देने को मजबूर हो जाते हैं ।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 26 सितंबर 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

किन्नरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई 

रेलवे में सफर के दौरान किन्नरों द्वारा जबरिया पैसा मांगने को लेकर यात्री की शिकायत पर रेल अधिनियम की धारा 144 बी के तहत अपराध दर्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 30 नक्सली मारे गए : बीजापुर में 26 दुर्दांतों को मारकर सकुशल लौट रहे जवानों का हीरो की तरह स्वागत, देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें: लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली आरोपिया को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

यह भी पढ़ें: दिल्ली के छावला में नहर में युवती का शव मिलने से हड़कंप, हत्या कर नहर में फेंकने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button