Featuredदेश

दिल्ली के छावला में नहर में युवती का शव मिलने से हड़कंप, हत्या कर नहर में फेंकने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: राजधानी दिल्ली के छावला इलाके की नहर मे एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. हत्या के आरोपी आसिफ नाम के लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती सीमापुरी थाने इलाके के सुंदर नगरी की रहने वाली थी.

पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या गला घोंट कर की थी और उसकी लाश को छावला नहर मे पत्थर से बांद कर फेंक दिया था. पुलिस की जांच मे सामने आया कि लड़की अपने घर से 12 मार्च से मिसिंग थी और उसी दिन उसकी हत्या आसिफ नाम के उसके जानकर ने कर दी.

नदी में फेंकी लाश

पुलिस जांच मे पता चला कि आसिफ एक टैक्सी चालक है और युवती का पुराना जानकर है. 12 मार्च को उसने युवती को सीमापुरी इलाके से अपनी गाडी में बैठाया था और इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद आसिफ ने युवती की गला घोंट कर हत्या कर उसकी लाश नहर में फेंक दी.

ऐसे हुआ खुलासा

17 मार्च को उसकी लाश पानी मे फूलने के कारण ऊपर तैरने लगी तब पुलिस ने जानकारी मिली. जिसके बाद द्वारका जिले की पुलिस ने छवाला थाने मे हत्या का केस दर्ज किया. युवती की किडनैपिंग का केस सीमपुरी थाने मे दर्ज हुआ था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त किया गया है. आसिफ के साथ और कौन-कौन थे उनको वेरीफाई किया जा रहा है.

वहीं युवती की हत्या के बाद से युवती की मां दादी रो रो कर सुध खो चुकी हैं. परिवार की एक ही मांग है कि पुलिस इन्हें इंसाफ दिलाए और बेटी के कातिलों को सजा मिले. वहीं दिल्ली पुलिस ने आसिफ और उसके साथी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ कर अब पता लगाने में जुटी है कि कोई और इस पूरी साजिश में इनके साथ शामिल तो नहीं था.

यह भी पढ़ें :  शहर के बीच शराब दुकान से व्यापारी और आम लोग परेशान, हटाने की मांग ……

यह भी पढ़ें: इससे सस्‍ता और कहां! केवल 816 रुपये महीने EMI में करें सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन, रहना, खाना और घूमना सब शामिल

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: पेट ठीक से साफ नहीं हो रहा, तो सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लें ये चीज, अगले दिन ही निकल जाएगी सारी गंदगी

यह भी पढ़ें: जिस महिला को युवक ने 7 महीने तक ऑनलाइन डेट किया वह उसकी सौतेली मां निकली, राज खुलते ही युवक ने उठाया ये कदम

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button