Featuredदेश

पिता चलाते हैं ऑटोरिक्शा, कभी सीनियर क्रिकेट भी नहीं खेला, अब IPL डेब्यू में लगाई विकेट की झड़ी

मुम्बई/स्वराज टुडे: मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL 2025 के पहले मुकाबले में बुरी तरह फंस गई थी. पहले बैटिंग करते हुए वो सिर्फ 155 रन ही बना सकी थी. इसके बाद चेपॉक की धीमी पिच पर उसने एक 24 साल के लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर को रोहित शर्मा के इमपैक्ट सब्स्टिट्यूट के तौर पर उतारा.

इस टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहा ये गेंदबाज उसके लिए वरदान साबित हो गया. पहली बार सीनियर क्रिकेट खेल रहे इस खिलाड़ी ने पहले 3 ओवर में ही 3 विकेट झटककर CSK को टेंशन में डाल दिया था. आखिर कौन है ये अनजान गेंदबाज, जिसने अपने IPL के डेब्यू मैच में ही सनसनी फैला दी है? आइये जानते हैं.

दिग्गजों का शिकार करके बटोरी सुर्खियां

मुंबई इंडियंस ने जिस गेंदबाज को IPL में डेब्यू करने का मौका दिया था, उसका नाम है विग्नेश पुतुर. आपको जानकर हैरानी होगी कि केरल के इस खिलाड़ी ने कभी भी सीनियर क्रिकेट नहीं खेला है. अपनी राज्य की सीनियर टीम में अभी तक उसे घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. इतना कम अनुभव होने के बावजूद उसने चेन्नई के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के सामने नचाकर कर रख दिया.IPL के अपने पहले ही ओवर में विग्नेश ने चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का शिकार किया.

विग्नेश ने गायकवाड़ को ऑफ-स्टंप के बाहर फुल लेंथ की बॉल फेंकी, जिसे उन्होंने सीधे विल जैक्स के हाथों में मार बैठे. अपने दूसरे ओवर में उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ छक्के लगाने के लिए मशहूर शिवम दुबे को कैच आउट कराया. दुबे ने उनकी फ्लाइट गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर शॉट मारने की कोशिश और तिलक वर्मा को कैच दे बैठे. इसके बाद दीपक हुड्डा पुतुर का तीसरा शिकार बने. उन्होंने स्लॉग स्वीप के प्रयास में डीप स्क्वायर लेग पर कैच थमा दिया. इस तरह विग्नेश पुतुर ने 4 ओवर में महज 32 रन देकर 3 विकेट झटके और चर्चा का विषय बन गए.

यह भी पढ़ें :  09 अप्रैल 2025 को प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन

साउथ अफ्रीका में की ट्रेनिंग

विग्नेश पुतुर ने अपने राज्य के लिए सिर्फ अंडर-14 और अंडर-19 स्तर पर खेला है. इसके अलावा उन्होंने केरल क्रिकेट लीग में एलेप्पी रिपल्स के लिए खेला, जहां 3 मैचों में उन्हें सिर्फ दो विकेट मिले थे. इसके अलावा उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया था. लेकिन अभी तक सीनियर लेवल पर केरल का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. इसके बावजूद मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने जूनियर क्रिकेट से 23 साल के इस खिलाड़ी को खोजकर निकाला और 30 लाख की कीमत पर उसे टीम में शामिल किया. फ्रेंचाइजी ने विग्नेश को चुनते ही SA20 लीग में अपनी टीम MI केपटाउन के साथ ट्रेनिंग के लिए साउथ अफ्रीका भेज दिया था, ताकि वो इंटरनेशनल क्रिकेटरों के अनुभव से सीख सकें.

तेज गेंदबाज से बने स्पिनर, पिता चलाते हैं ऑटोरिक्शा

IPL डेब्यू पर कहर बरपाने वाले विग्नेश पुतुर के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था. क्रिकेटर के तौर पर उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि वो एक बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता ऑटोरिक्शा चलाते हैं, जिससे परिवार का खर्च चलता है. वहीं उनके क्रिकेटिंग करियर बात करें तो अपने शुरुआती दिनों में वो लेफ्ट आर्म से तेज गेंदबाजी करते थे. लेकिन एक लोकल क्रिकेटर मोहम्मद शेरिफ ने उन्हें देखा और लेग स्पिन करने का सुझाव दिया.

तब विग्नेश नहीं जानते थे कि लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर को चाइनमैन गेंदबाज भी कहा जाता है. हालांकि वो अपनी गेंदबाजी पर काम करते रहे. फिर अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए वो मलप्पुरम से त्रिशूर चले गए और सेंट थॉमस कॉलेज के लिए केरल कॉलेज प्रीमियर टी20 लीग में हिस्सा लिया, जहां वो टॉप गेंदबाजों में से एक थे. इसके बाद जॉली रोवर्स क्रिकेट क्लब के लिए उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किए, जिससे उन्हें केसीएल में एलेप्पी रिपल्स की टीम में खेलने का मौका मिल. यहीं से उनका करियर पूरी तरह बदल गया.

यह भी पढ़ें :  'काट दी जाती है चोटी, पूरी संपत्ति का दान', आसान नहीं महामंडलेश्वर बनना, ममता कुलकर्णी को करने होंगे ये सारे काम

यह भी पढ़ें: सिर-धड़ अलग, हाथ-पैर मूली की तरह काटे, 8 साल की बच्ची के किए इतने टुकड़े.. देख कांप गई लोगों की रूह

यह भी पढ़ें: RLD नेता अमित चौधरी की अचानक चलते-चलते हुई मौत, CCTV फुटेज में कैद हुआ खौफनाक मंजर

यह भी पढ़ें: भारत का एक और दुश्मन खल्लास, पाकिस्तान में फिर बाइक से आया ‘वो’, और उड़ा गया लश्कर आतंकी की खोपड़ी ….

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button