
उत्तरप्रदेश
बुलंदशहर/स्वराज टुडे: बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र अंतर्गत गांव मदनपुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के 28 वर्षीय युवा नेता अमित चौधरी अपने माता-पिता के साथ रहते थे। 20 मार्च की सुबह जैसे कि रोज़ की दिनचर्या थी।
वह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। वॉक के बाद वह नजदीकी गांव हबीबपुर में अपने मामा के प्लॉट पर पहुंचे और रास्ते में खड़े हो गए। अचानक उन्हें चक्कर आया और वह बेसुध होकर सिमेंटेड रोड पर गिर पड़े।
अमित चौधरी को संभलने का मौका नहीं मिला
जब अमित को चक्कर आया, उन्होंने खुद को एक दीवार से संभालने की कोशिश की, लेकिन कुदरत ने उन्हें संभलने का समय नहीं दिया। वह दीवार से अपना संतुलन नहीं बना पाए और तुरंत गिरकर मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठे।
सीसीटीवी में कैद हुई लाइव मौत की घटना
https://x.com/ankitnbt/status/1903711622943895629?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1903711622943895629%7Ctwgr%5E261789237f2a28bae14d460e4eb6df4327f625f3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-10457867791896759901.ampproject.net%2F2502032353000%2Fframe.html
यह भी पढ़ें: भारत का एक और दुश्मन खल्लास, पाकिस्तान में फिर बाइक से आया ‘वो’, और उड़ा गया लश्कर आतंकी की खोपड़ी ….

Editor in Chief