Featuredदेश

हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते हम….यूपी की मुस्लिम महिलाओं की बातें सुनकर माथा घूम जाएगा, देखें वीडियो..

वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह का वीडियो वायरल होता रहता है। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसा रहता है, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं।

ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर हमारा खून खौल उठता है। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाओगे कि हंसू या रोऊँ?

संविधान मानते हैं कानून नहीं

वायरल हुए वीडियो में कुछ महिलाएं दिख रही हैं। ये महिलाएं कहती हैं कि आप कानून की बात कर रहे हो, हम हिंदुस्तान का कानून मानते ही नहीं है। ऐसे कानून से तो अच्छा है कि आदमी बिना कानून का रहे। यहां का कानून एकदम बकवास है। महिलाओं की ये बातें सुनकर उससे पूछा जाता है कि कहां से हैं तो वो जवाब देती हैं कि लखनऊ से हैं। फिर उनसे पूछा जाता है कि संविधान को मानती हैं। इसके जवाब में मुस्लिम महिलाएं कहती हैं कि हम संविधान को बिलकुल मानते हैं।

https://x.com/HPhobiaWatch/status/1862362464110731570?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1862362464110731570%7Ctwgr%5E1fa81ee9da392af254e883a5389ca77abb60da92%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

सीरिया भेजो इन्हें

वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि लगता है इन्हें भी मुग़ल लेकर आए थे। एक यूजर ने लिखा है कि तो जाओ पाकिस्तान और बांग्लादेश। मानो वहां का कानून। एक यूजर ने लिखा है कि इन औरतों को सीरिया भेज देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बिहार में भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक, घर की खिड़की से फेंका तेजाब

यह भी पढ़ें :  कलयुगी माँ ने जहर देकर ले ली अपने मासूम जुड़वा बच्चों की जान, वजह जानकर खौल उठेगा आपका खून

यह भी पढ़ें: मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन, दी गई 21 तोपों की सलामी, देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें: मंगेतर के साथ वाटर पार्क गई थी महिला, राइड के दौरान टूटा झूला, नीचे गिरने से हुई मौत

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button