
छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: एक युवती के प्यार के चक्कर में युवा व्यापारी कार सहित 23 लाख का सामान गिफ्ट कर दिया। उसके बाद मां बेटी शादी करने से इनकार कर झूठे बलात्कार के केस में फंसा देने की धमकी देने लगे।
पुलिस ने मां बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। चकरभाठा टीआई उत्तम साहू ने बताया, बोदरी निवासी कमल चंदानी पिता राजकुमार चंदानी 30 साल वर्ष 2013 में चकरभाठा में मोबाइल दुकान चलाते थे।
इस दौरान रिया जैसवानी उनकी दुकान में मोबाइल रिचार्ज कराने आती थी और दोनों के बीच मोबाइल में बातचीत होने लगा। 2021 में महिला रायपुर में जाकर रहने लगी। उसने कमल चंदानी को फोनकर बताई उसकी बेटी एनी जैसवानी डेंटल कालेज में पढ़ाई कर रही है उसे कुछ जरूरत होने पर मदद कर देने की बात कही। इसके बाद उसकी बेटी एनी जैसवानी कमल चंदानी को फोनकर जरूरी सामान मंगाने लगी और बातचीत के दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे।
रिया जैसवानी ने युवक को फोनकर कहा पढ़ाई पूरी होने के बाद वह अपनी बेटी की शादी उससे करवा देगी। उसके बाद युवक उनके झांसे में आकर मां को सास व बेटी को पत्नी मानकर व्यवहार करने लगा। इसका फायदा उठाकर महिला ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते कई प्रकार के सामान की मांग करने लगी। तीन साल के भीतर में मां बेटी ने उससे 23 लाख का सामान व नकद रकम ले लिया। युवती की पढ़ाई पूरी होने के बाद युवक ने शादी करने के लिए कहा तो मां बेटी के व्यवहार बदल गए और झूठे बलात्कार केस में फंसाने की धमकी देने लगे।
क्या-क्या लिया मां बेटी ने
मां बेटी आर्थिक परेशानी बताते हुए युवक से नकद रकम, फोन पे के माध्यम से कई बार पैसा, मोबाइल, फ्रीज, लैपटाप, एसी, घड़ी, आलमारी, घरेलू बर्तन, सोने के गहने, कपड़ा, कापी पुस्तक, मां बेटी को उपयोग करने के लिए अपनी हुंडई एसेंट कार क्रमांक सीजी 10 व्ही, 0129 को गिफ्ट कर दिया। मां बेटी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी कार को बेच दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘मुसलमान RSS तभी ज्वॉइन कर सकते हैं जब वे…’, मुस्लिमों के लिए मोहन भागवत ने रख दी यह शर्त

Editor in Chief