ग्राम पंचायत सकरेलीकला में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ, मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह हुए शामिल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
सक्ती/स्वराज टुडे: सक्ती विधानसभा के ग्राम पंचायत सकरेलीकला में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह जी पहुंचे वहां ग्राम वासियों ने जोरदार से राजा साहब का स्वागत वंदन अभिनंदन किया ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया और उसके बाद मंच में फूल माला से स्वागत किया ।

IMG 20250408 07252829 1 IMG 20250408 WA0002

राजा धर्मेंद्र सिंह ने खेल के प्रति अपनी जिज्ञासा और खिलाड़ियों के प्रति उनके मेहनत को सराया और कहा इतना अच्छा आयोजन कराया इसके लिए आयोजन करता को साधुवाद धन्यवाद और शुभकामनाएं दिए और कहा कि राजमहल सदैव खिलाड़ियों का हमेशा सम्मान करता आ रहा है क्योंकि राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी मेरे पिताजी खुद हिंदुस्तान के तरफ से हॉकी खेले हैं और मोहन बागान के तरफ से फुटबॉल खेल हैं और राजा धर्मेंद्र सिंह खुद फुटबॉल और क्रिकेट में नेशनल खेल चुके हैं इसलिए उन्हें खेल के प्रति बहुत प्यार है और खिलाड़ियों के प्रति काफी सम्मान करते हैं कुछ भी समस्या रहा है या खिलाड़ियों की जो भी जरूरत है उसको पूर्ण करने के लिए प्रयास करते रहते है।

IMG 20250408 07253175

इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर सकरेली कला के सरपंच जगन्नाथ सिदार, आयोजक पवन साहू , बोरदा के सरपंच संजय सिदार , सकरेली कला के उप सरपंच टॉयलेट पटेल, बोधिराम सिदार ,लक्ष्मी नारायण सिंह ,सरपंच भेद पाली अशरफ खान ,उप सरपंच आमली विजय साई , किरण पटेल , मनीष श्रीवास, शिवम उपाध्याय ,नौकरी पटेल, राजेश पटेल, सुरेश पटेल, संदीप पटेल ,दुष्यंत मलदाऊ ,आयुष यादव ,छोटू साहू, खगेश्वर साहू, सोमनाथ सोनी ,सनत घनश्याम चौहान और काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  बलिदान दिवस पर भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

यह भी पढ़ें: 23 दरिंदों ने 7 दिनों तक युवती के साथ पार की हैवानियत की हदें, नशा देकर रात-दिन किया गैंगरेप

यह भी पढ़ें: प्रेमजाल में फंसाकर माँ बेटी ने व्यापारी से ठग लिए कार सहित 23 लाख का सामान, पुलिस ने दर्ज किया मामला

यह भी पढ़ें: ‘मुसलमान RSS तभी ज्वॉइन कर सकते हैं जब वे…’, मुस्लिमों के लिए मोहन भागवत ने रख दी यह शर्त

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -