Featuredदेश

बिजनौर में पत्नी ने की पति की गला घोट कर हत्या, वजह जान हैरान रह गयी पुलिस

उत्तरप्रदेश
बिजनौर/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के मेरठ के बाद अब बिजनौर से पत्नी द्वारा पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक दगाबाज पत्नी ने अपने ही पति की गला घोट कर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. इतना ही नहीं कातिल पत्नी ने समाज के सामने पति की मौत हार्ट अटैक की वजह से होना बताया. शक होने पर जब शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो पत्नी की करतूत समाज के सामने आ गई. पुलिस ने कातिल पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

लव मैरिज के बाद भी सुहाग का कत्ल

अग्नि कुंड के सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ निभाने का वादा करने वाली शिवानी नाम की महिला ने अपनी पति की हत्या कर दी. शिवानी ने डेढ़ साल पहले दीपक कुमार नाम के शख्स से लव मैरिज की थी. दीपक रेलवे विभाग में टेक्नीशियन के पद पर जॉब कर रहा था. दीपक व शिवानी सास ससुर से अलग किराए के मकान में बिजनौर के आदर्श नगर कॉलोनी में रह रहे थे. 4 अप्रैल को शिवानी ने ससुराल वालों को फोन किया कि मेरे पति दीपक को हार्ट अटैक आया है जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

मृतक के परिजनों को अपनी बहू शिवानी पर शक हुआ जिसके चलते पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक नहीं बल्कि गला दबाने से मौत हुई है. पुलिस ने जब शिवानी से सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस के सामने सच उगल दिया. वहीं मृतक के परिजनों का साफ तौर से कहना है कि शिवानी अकेले मर्डर नहीं कर सकती इसके साथ कोई और भी है जिसने मिलकर कत्ल की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें :  बद्रीनाथ में क्यों कभी नहीं गरजती बिजली, ना ही भौंक सकता एक कुत्ता तक, सांप-बिच्छुओं में भी नहीं होता जहर का अंश, आखिर क्या रहस्य है इन सबके पीछे ?

सास के साथ मारपीट करती थी शिवानी 

दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष ने बताया कि शिवानी का ससुराल पक्ष के प्रति व्यवहार सही नहीं था। सास से भी वह मारपीट करती थी। घर में लगातार चल रहे विवाद के चलते 15 दिन पहले ही दीपक पत्नी को नजीबाबाद ले आया था। उसने किराए का मकान लेकर उसे अपने संग रख लिया। दीपक के एक वर्षीय पुत्र वेदांत है। शिवानी स्नातक थी। आरोप है कि पति की मौत के बाद मृतक आश्रित में नौकरी और फंड पाने की चाहत में शिवानी ने किसी के साथ मिलकर दीपक की हत्या की है।

यह भी पढ़ें: 23 दरिंदों ने 7 दिनों तक युवती के साथ पार की हैवानियत की हदें, नशा देकर रात-दिन किया गैंगरेप

यह भी पढ़ें: प्रेमजाल में फंसाकर माँ बेटी ने व्यापारी से ठग लिए कार सहित 23 लाख का सामान, पुलिस ने दर्ज किया मामला

यह भी पढ़ें: ‘मुसलमान RSS तभी ज्वॉइन कर सकते हैं जब वे…’, मुस्लिमों के लिए मोहन भागवत ने रख दी यह शर्त

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button