
उत्तरप्रदेश
ग्रेटर नोएडा/स्वराज टुडे: ग्रेटर नोएडा में एक महिला की मौत चर्चा का विषय बन गया है. महिला की मौत की वजह रैबीज बताई जा रही है. लेकिन उसे किसी भी कुत्ते ने नहीं काटा था. महिला को रैबीज का इंफेक्शन गाय का दूध पीने से हुआ था. आखिर क्या है पूरा मामला?
भारत में लोगों को रैबीज को लेकर कई तरह की ग़लतफ़हमी है. इसमें सबसे बड़ी गलफहमी ये है कि ये इंफेक्शन सिर्फ कुत्ते के काटने की वजह से होता है. ऐसा नहीं है. कई बार रैबीज इन्फेक्टेड जानवर के लार के इंसानी घाव या खुले अंग के सम्पर्क में आने से भी हो जाता है. इसके अलावा रैबीज इंफेक्टेड जानवर के दूध के सेवन से भी ये इंफेक्शन हो सकता है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है जहां रैबीज इंफेक्टेड गाय का दूध पीने से एक महिला की मौत हो गई.
महिला यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहती थी. उसके परिवार का गुजारा पशुपालन के जरिये होता था. महिला के घर पर मौजूद एक गाय को गली के जंगली कुत्ते ने काट लिया था. लेकिन घरवालों को इसकी जानकारी नहीं थी. गाय को रैबीज हो गया था. लेकिन इस बात से अनजान घरवाले उसका दूध पीते रहे. हालांकि, जब घरवालों ने गाय में रैबीज के लक्षण देखे तो तुरंत ही इंजेक्शन लगवा लिया. लेकिन महिला ने इंजेक्शन नहीं लगवाया. इसके बाद उसकी मौत हो गई.
दो महीने पहले दिया था बछड़े को जन्म
गाय ने दो महीने पहले ही बछड़े को जन्म दिया था. महिला ने बच्चा होने के बाद गाय द्वारा दिए गए दूध का सेवन किया था. इस गाय का दूध गांव के अन्य लोगों ने भी पिया था. गांव के दस लोगों ने गाय को रैबीज होने की जानकारी होने के बाद इंजेक्शन लिया था. लेकिन महिला ने ऐसा नहीं किया. इसका अंजाम ये हुआ कि महिला को इंफेक्शन हो गया और आखिरकार उसकी मौत हो गई.
लगने लगा पानी से डर
रैबीज होने के बाद महिला को अचानक ही रौशनी और पानी से डर लगने लगा. वो घबराने लगी. पानी देखते ही चीखने लगती. इसकी वजह से घरवाले तुरंत उसे डॉक्टर के पास लेकर गए. लेकिन कहीं भी उसका इलाज नहीं हो पाया. कई अस्पताल से उसे वापस लौटा दिया गया. जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने महिला को घर ले जाने की सलाह दी जहां उसने अपनी अंतिम सांसें ली. महिला की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें: 3 दिनों से लापता युवक ने होटल के कमरे में लगाई फाँसी, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें: पानीपत में जजपा नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या, चचेरे भाई सहित 2 लोगों पर भी फायरिंग, आरोपी फरार
यह भी पढ़ें: फर्जी यूनिवर्सिटी में एडमिशन से पहले करें जांच, तुरंत करें शिकायत; यूजीसी ने जारी किया गाइडलाइंस

Editor in Chief