Featuredकोरबा

महावीर जयंती विशेष: भगवान महावीर के सिद्धांतों से पाएं जीवन में नई ऊँचाइयाँ – डॉ. प्रिंस जैन ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। इस पावन अवसर पर नगर के प्रख्यात चिकित्सक एमडी मेडिसीन डॉ. प्रिंस जैन ने सभी देशवासियों को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं और भगवान महावीर के उपदेशों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया है।

डॉ. जैन ने कहा, “अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह — ये पाँच सिद्धांत केवल धार्मिक नियम नहीं, बल्कि एक श्रेष्ठ और संतुलित जीवन जीने की कला हैं। आज की भागदौड़ और तनाव भरी ज़िंदगी में ये सिद्धांत हमें मानसिक शांति, सामाजिक सौहार्द और आत्मिक संतुलन प्रदान कर सकते हैं।”
उन्होंने बताया कि जैन धर्म की जीवनशैली जैसे शुद्ध शाकाहार, रात्रि भोजन वर्जन, उपवास और संयमित दिनचर्या न केवल अध्यात्म की दिशा में ले जाती हैं, बल्कि आधुनिक विज्ञान भी इनके स्वास्थ्य लाभ को स्वीकार कर चुका है। एक सामाजिक क्रांति की जरूरत पर बल देते हुए डॉ. जैन ने कहा कि, “जब समाज में असहिष्णुता, प्रतिस्पर्धा और वैमनस्य बढ़ रहा है, ऐसे में भगवान महावीर के उपदेश हमारे लिए एक प्रकाश स्तंभ बन सकते हैं।”

उन्होंने सभी से अपील की कि इस महावीर जयंती पर हम यह संकल्प लें कि अपने जीवन में संयम, करुणा और सच्चाई को स्थान देंगे, जिससे हमारा समाज अधिक शांतिपूर्ण और संतुलित बन सके।

यह भी पढ़ें: बेटी की शादी से 9 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई सास, रुपए-जेवर भी ले गई साथ

यह भी पढ़ें: सीएम ममता की दो टूक-‘भले ही आप मुझे मार दें…वक्फ कानून बंगाल में लागू नहीं होगा’

यह भी पढ़ें :  10 वीं पास लड़के ने गार्ड की नौकरी करते-करते बना दिया ऐप, मेहनत लाई रंग, बन गया Tech Officer

यह भी पढ़ें: कथित लंदन रिटर्न डॉक्टर पर नया खुलासा, बिलासपुर अपोलो में भी सेवाएं दे चुका है यह फर्जी डॉक्टर, किया था छग के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का ऑपरेशन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button