Featuredदेश

दस मुस्लिम परिवारों की सनातन धर्म में घर वापसी, इस वजह से अपनाया था इस्लाम

Spread the love

उत्तरप्रदेश
सहारनपुर/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में गुरुवार को एक अभूतपूर्व घटना ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। दस मुस्लिम परिवारों ने स्वेच्छा से इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म में वापसी की।

ये ऐतिहासिक क्षण बघरा स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में संपन्न हुआ, जहां स्वामी यशवीर महाराज और आचार्य मृगेन्द्र ब्रह्मचारी ने शुद्धिकरण यज्ञ का आयोजन किया। इस यज्ञ के बाद परिवारों ने हिंदू नाम अपनाए और सनातन धर्म को औपचारिक रूप से स्वीकार किया।

परिवारों का दावा पूर्वजों ने छोड़ा था सनातन धर्म

घर वापसी करने वाले परिवारों के सदस्यों ने बताया कि उनके पूर्वजों ने लगभग 40-50 साल पहले किसी कारणवश सनातन धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाया था। एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हमारे दिल में हमेशा से यह भावना थी कि हम अपनी जड़ों की ओर लौटें। आज वह दिन आ गया जब हमने अपने पूर्वजों के मूल धर्म को फिर से अपनाया। इस यादगर पल में परिवारों के चेहरों पर संतोष और गर्व साफ झलक रहा था।

हिंदुस्तान में रहने वाले सभी मुस्लिम पहले हिन्दू थे

शुद्धिकरण यज्ञ के आयोजक स्वामी यशवीर महाराज ने इस अवसर पर कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी मुस्लिम पहले हिंदू थे। इस्लामिक हुकूमत के दौरान या कभी लालच के कारण उनके पूर्वजों ने धर्म परिवर्तन किया। ये घर वापसी उनकी जड़ों से जुड़ने की स्वाभाविक प्रक्रिया है। उन्होंने आगे अपील की मैं उन सभी से कहना चाहता हूं जिनके पूर्वज सनातन धर्म छोड़कर इस्लाम में शामिल हुए थे वे अपने मूल धर्म में लौटें। सनातन धर्म ही हमारी पहचान है।

यह भी पढ़ें :  7वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में बाहुबली, द लेजेंड ऑफ़ हनुमान सहित कई फिल्मों की स्क्रीनिंग

यह भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति और पिता केंद्रीय मंत्री, फिर भी बेच रहे सब्जी,भाजपा नेता के बेटे की सच्ची कहानी

यह भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की मियाद हुई खत्म-अब की जाएगी सख्त कार्यवाही, 2019 से पहले वाले वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य

यह भी पढ़ें: कुएं में लाशें ही लाशेंः भीषण हादसा..कांप उठे लोग-एक डूबा, बचाने के चक्कर में 8 की मौत!

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button