Featuredदेश

पानीपत में जजपा नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या, चचेरे भाई सहित 2 लोगों पर भी फायरिंग, आरोपी फरार

Spread the love

हरियाणा
पानीपत/स्वराज टुडे: पानीपत में शुक्रवार रात को जननायक जनता पार्टी के नेता रविंद्र मिन्ना के माथे में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने जजपा नेता रविंद्र मिन्ना के साथ उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी फायरिंग की, जिसके चलते वे दोनों घायल हैं, जबकि जजपा नेता रविंद्र मिन्ना की मौत हो गई है। रविंद्र मूल रूप से गांव जागसी के रहने वाले थे।

आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या

रविंद्र उर्फ मीना (32) पानीपत के एनएफएल (नेशनल फर्टीलाइजर लिमिटेड) स्थित विकास नगर की गली नंबर दो में रहता था। वह शुक्रवार को अपने घर पर था। परिजनों ने बताया कि जागसी गांव का ही रणबीर, विनीत और विनय भी विकास नगर की दो नंबर गली में ही रहते हैं। रविंद्र उर्फ मीना की साली की शादी रणबीर के साले के साथ हुई थी। दोनों में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।

परिजनों ने बताया कि रणबीर शाम के समय रविंद्र के पड़ोसी राजबीर के घर आया। उसने आते ही उससे पानी मांगा। इसी दौरान विनय भी वहां आ गया। आरोप लगाया कि रणबीर ने आते ही विनय के पेट में पिस्टल से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर रविंद्र उर्फ मीना और विनीत भी पहुंच गए। रणबीर ने सीधे रविंद्र के माथे में गोली मार दी और एक गोली विनीत के पेट में मारी। वारदात के बाद आरोपी रणबीर मौके से भाग गया। परिजन तीनों को सिवाह गांव के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। जहां चिकित्सक ने रविंद्र उर्फ मीना को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें :  पति को बाथरूम में बंदकर प्रेमी संग भागी दो बच्चों की माँ, पढ़िए हैरान कर देने वाली लव स्टोरी

करीब 2 घंटे पहले सोशल मीडिया पर डाली थी स्टोरी

बताया जा रहा है कि आरोपी रणबीर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। वारदात से करीब 2 घंटे पहले रविंद्र ने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर एक स्टोरी डाली थी, जिसमें वह अपने 7-8 दोस्तों के साथ दिख रहे हैं।

जजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में दिया था टिकट

जजपा ने रविंद्र उर्फ मीना को 2014 के विधानसभा चुनाव में पानीपत शहर सीट से रविंद्र को टिकट दिया था। बाद में उन्होंने भाजपा की रोहिता रेवड़ी को समर्थन दे दिया था और वे भाजपा में शामिल हो गए थे। कुछ समय बाद रविंद्र भाजपा छोड़ फिर जजपा में आ गए थे।

आरोपी को जल्द करेंगे गिरफ्तार

पानीपत के डीएसपी सुरेश कुमार सैनी का कहना है कि विकास नगर में रविंद्र उर्फ मीना समेत तीन लोगों को गोली मारी गई है। इसमें रविंद्र की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: एसएससी ने निकाली लोअर/अपर डिविजन क्लर्क की भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल

यह भी पढ़ें: नेवी में नौकरी का सपना होगा पूरा, अग्निवीर एसएसआर-एमआर की भर्ती; इस दिन से करें आवेदन

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में किन्नरों की गुंडागर्दी, एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, मंत्री का रिश्तेदार निकला मृतक

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button