बिहार
पटना/स्वराज टुडे: : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापना को लेकर जहां धार्मिक उम्मीदें चरम पर हैं, वहीं राजनीतिक बयानबाजी भी जोरों पर है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान देकर सियासी हलचल पैदा कर दी है.
प्रण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बारे में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, “राम जी 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे. राम जी मेरे सपने में आए थे.” तेज प्रताप ने आगे कहा कि जब चुनाव आते हैं, तो मंदिर आगे आ जाता है. जैसे ही चुनाव खत्म होते हैं, मंदिर पूछा नहीं जाता. उन्होंने ये बातें अपने संगठन डीएसएस के स्थापना दिवस समारोह में कहीं. तेज प्रताप यादव ने कहा- सपने में भगवान राम ने कहा- ‘ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन ऐबे नहीं करेंगे’.
देखें वीडियो-
"राम जी 22 को नहीं जायेंगे अयोध्या, हमको सपना आया है" – तेज प्रताप यादव#RamMandirPranPratishtha pic.twitter.com/Slc7hKt2eX
— 🇮🇳 Vishal JyotiDev Agarwal (@JyotiDevSpeaks) January 14, 2024

Editor in Chief