Featuredकोरबा

प्रांतीय गोरखाली समाज छत्तीसगढ़ की महासभा की बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार सुबह 11:00 बजे प्रांतीय गोरखाली समाज छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती शकुन गुरुंग जी के अध्यक्षता में रूमगरा ब्लॉक के पृथ्वी रिसोर्ट में महासभा आहूत की गई।

 

सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक श्री असीम थापा जी ,नरेंद्र गुरु जी ,हेमंत कार्की जी, श्री जगन लाल जी ,श्रीमती नीलू सुब्बा जी, प्रबंध कार्य एवं कार्यकारिणी सदस्य, प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती शकुन गुरुंग जी सचिव श्रीमती ललिता सिंह जी, कोषाध्यक्ष श्री उदय बहादुर सुबह जी ,उपाध्यक्ष श्री संपत यादव जी वरिष्ठ सलाहकार श्री एन आर शर्मा जी एवं श्री एस बी नेवार जी, श्रीमती माया थापा जी द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।

IMG 20250414 WA0071

सभा के आरंभ में अध्यक्ष श्रीमती शकुन गुरुंग जी ने सभा में आए सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए कार्यक्रम शुरू करने की अनुमति प्रदान की, तत्पश्चात आयोजन में पधारे सभी पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ जनों का फूल माला व पुष्प गुच्छ से रूमगरा ब्लॉक के सदस्यों ने स्वागत किया।
तदोपरांत बैठक के प्रथम चरण में समाज की प्रांतीय सचिव श्रीमती ललिता सिंह ने अपने उद्बोधन में समाज के लिए 14 सूत्रीय कार्य योजनाओं का विस्तार पूर्वक सब के समक्ष विवेचन किया। जिसमें सबसे प्रथम सभी सदस्यों को एकजुट संगठित होने के लिए आग्रह किया गया, एवं समाज के कल्याण एवं कुशलता पूर्वक कार्य निष्पादन हेतु नई कार्यकारिणी एवं सभी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर अपने कार्यभार संभालने का अनुरोध किया गया। समाज में निस्वार्थ सेवा करने हेतु बालको ब्लाक अध्यक्ष श्री सी बी थामी जी एवं बरपाली ब्लॉक अध्यक्ष श्री विकास तमांग जी को प्रशस्ति पत्र प्रदान एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में समाज के अध्यक्ष श्रीमती शकुन गुरुंग जी द्वारा समाज में समरसता हेतु मृत्यु भोज कार्यक्रम में फिजूल खर्च को कम करने पर बल दिया गया तथा अपने परिवार में इसका उदाहरण प्रस्तुत कर समाज को नई दिशा देने हेतु उन्हें भी प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण कर उनके कार्य की प्रशंसा की गई l एवं कार्यक्रम के साथ हिन्दू नव वर्ष ऑनलाइन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें :  वेदांता बालको ने हासिल किया एएसआई का परफॉरमेंस स्टैंडर्ड वी3 सर्टिफिकेट

IMG 20250414 WA0072

सभी पदाधिकारी वरिष्ठ जनों एवं सभागार में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों से आए हमारे नेपाली गोरखाली भाइयों एवं माता बहनों ने बढ़ चढ़कर कार्य करते हुए सभा को सफल बनाया,सब ने अपने सुविचार व्यक्त कर समाज के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

इसी कड़ी में हमारे कोरबा से तथा बाहर से आए सभी नेपाली गोरखाली भाइयों ने अपने-अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध किया तथा स्वल्पाहार ग्रहण कर सभी ने रूमगरा ब्लॉक के अध्यक्ष एवं सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

बैठक के द्वितीय चरण में मुख्य 4 बिंदुओं में, मृत्युभोज, अंत्येष्टि श्रद्धांजलि सेवा , भेंटी रीत, मंदिर एवं भवन निर्माण पर परिचर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में सचिव महोदया जी ने समस्त आए हुए आगंतुकों को आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्रीमती माया थापा जी एवं बजरंग बहादुर सोनी ने किया।

यह भी पढ़ें: मेरठ में युवक की जान लेने तक डंसता रहा सांप, पढ़िए रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर

यह भी पढ़ें: प्रकाश इंडस्ट्रीज फर्नेस ब्लास्ट मामले में हादसे की जांच के बाद प्लांट प्रबंधक सहित 2 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, गंभीर रूप से घायलों को भेजा गया हैदराबाद

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और आरएसएस को ‘आतंकी’ कहकर बुरे फंसे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, भाजपा ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button