कोरबा के विकास सुविधा सहजता के लिये निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग और रेलवे समपार के निर्माणकार्यो में आयी तूफानी तेजी, अंचल के बहुप्रतीक्षित मल्टीलेवल पार्किंग का काम 8 माह में पूरा होने की उम्मीद

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे : कोरबा अंचल सुनालिया चौक के पास नहर मार्ग किनारे बन रहे बहुप्रतीक्षित मल्टीलेवल पार्किंग के अधूरे कार्यों को जनवरी तक पूर्ण कर लिये जाने की उम्मीद जताई जा रही हैं।इसके बाद ही इसका उपयोग शुरू हो सकेगा।
जानकारी के अनुसार इस बार पार्किंग के साथ ही ऊपरी हिस्से को कमर्शियल उपयोग के लिए दिया जाएगा। नया ठेका होने के बाद काम तेजी से चल रहा है। नगर निगम ने शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए मल्टीलेवल पार्किंग की योजना बनाई थी। जिला खनिज न्यास मद से इसके लिए 15 करोड़ 38 लाख की मंजूरी दी गई थी। वर्ष 2017 में इसका ठेका बिलासपुर की मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। लेकिन निर्माण एजेंसी ने 70 प्रतिशत काम पूरा करने के बाद कार्य ही बंद कर दिया। इसकी वजह से 8 साल बाद ही अधूरा रह गया था। नगर निगम ने निर्माण एजेंसी को काम पूरा करने 6 बार नोटिस भी जारी किया। लेकिन ठेका कंपनी ने रुचि नहीं दिखाई। इसकी वजह से पिछले साल निर्माण एजेंसी की अमानत राशि, सुरक्षा राशि और परफॉर्मेंस गारंटी की राशि को राजसात कर लिया गया। इसका मामला उच्च न्यायालय में भी गया था। बाद में निगम ने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 3 करोड़ 90 लाख की निविदा जारी की थी।

बताया जा रहा हैं क₹नज0 इस बार बालको की अजीत सिंह कंपनी को ठेका दिया गया है। ठेका कंपनी को जनवरी 2025 तक काम करने का समय दिया गया है। अभी कार्य में तेजी आई है। इसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए ही ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग और ऊपरी हिस्से में कमर्शियल उपयोग करने का निर्णय लिया गया है। सहायक अभियंता पीयूष राजपूत के मुताबिक समय-सीमा में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय हैं की अंचल के बहुप्रतीक्षित मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य पूर्ण होने का इंतजार अंचलवासी कई वर्षो से कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही हैं की मल्टीलेवल पार्किंग शुरू होने से कोरबा की यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा। खासकर मुख्य मार्ग की सड़क अंतर्गत सुनालिया चौक में लग रहे जाम से आम आदमी को राहत मिलेगी। उक्त क्षेत्र के व्यापारिक संस्थान के व्यवसायियो को भी राहत मिलेगी। आशा जतलाई जा रही हैं की सुनालिया नहर चौक के निकट कराये जा रहे इस निर्माण कार्य के पूर्ण होने के पश्चात एवं संजय नगर क्षेत्र के नहर रेलवे क्रासिंग में बनाये जा रहे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण होने पश्चात कोरबा-चांपा रेलवे स्टेशन हेतु आवागमन अवरोध रहित होकर निरंतरता के साथ चलेगा और सुनालिया चौक शहर का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बनकर उभरेगा। इससे पावर हाउस रोड के व्यावसायिक संस्थानों को सीधा जुड़ाव मिल जाएगा। यही वजह हैं की एक और जहां मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के कार्य में तेजी आयी हैं, वही दुसरी और संजय नगर रेल्वी क्रासिंग केअंडरब्रिज निर्माण का कार्य बड़ी तूफानी गति से चल रहा हैं। सरकारी अमले का पूरा ध्यान इस निर्माण कार्यो की समयबद्धता और गुणवत्ता पर केन्द्रित हैं।

यह भी पढ़ें :  10वीं पास अभी से करें NEET-JEE की तैयारी, यहां मिलती है फ्री कोचिंग

यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सख्ती बरतते हुए सिविल लाइन थाना जांच में लापरवाही उजागर होने पर एएसआई पर की कार्यवाही, तीन एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें:नहर में बहे 5 लोगों में से 3 की मिली लाश, 2 अन्य की तलाश जारी 

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी और आरएसएस को ‘आतंकी’ कहकर बुरे फंसे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, भाजपा ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -