Featuredकोरबा

नहर में बहे 5 लोगों में से 3 की मिली लाश, 2 अन्य की तलाश जारी

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में रविवार को 24 लोगों से भरी तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई। इस दौरान नहर के तेज बहाव में 2 बच्चे और 3 महिलाएं बह गई। हादसे के 24 घंटे बाद अब तक 2 महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद किया जा चुका है। जबकि दो लोग अब भी लापता हैं।  पुलिस और जिला प्रशासन की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

यह मामला उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी जर्वे का है। मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में लगभग 20 से 25 लोग सवार होकर सक्ती जिले के ग्राम रेडा से कोरबा में एक पारिवारिक छठी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे के बाद 19 लोग तैरकर बाहर निकल आए, जबकि पांच लोग लापता हो गए थे। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, बाकी दो लोगों की तलाश जारी है।

दुर्घटना के बाद रविवार से ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। रविवार को इतवारी बाई कंवर (50) का शव बरामद किया गया। रेस्क्यू टीम देर रात तक अभियान चलाने के बाद कोरबा लौट गई। सोमवार को फिर से नहर किनारे नगरदा के पास तलाश शुरू की गई।

यह भी पढ़ें: प्रकाश इंडस्ट्रीज फर्नेस ब्लास्ट मामले में हादसे की जांच के बाद प्लांट प्रबंधक सहित 2 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, गंभीर रूप से घायलों को भेजा गया हैदराबाद

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप; IPS बनते बनाई दूरी तो महिला डॉक्टर पहुंची थाने

यह भी पढ़ें :  महज 23 साल की उम्र में हिंदू धर्म छोड़कर अपनाया इस्लाम, हिन्दू ज्योतिषी ने इस सुपरस्टार को दिया था मुस्लिम नाम

यह भी पढ़ें: महिला ने दिखाई गुण्डई: केबिन में घुसकर टोलकर्मी पर बरसाए थप्पड़, देखें वीडियो…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button