
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ प्रदेश गाड़ा समाज विकास समिति, कोरबा (छ.ग.) द्वारा चौहान समाज सामुदायिक भवन, बालको में विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नरेंद्र देवांगन ने बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होकर भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार, स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री, महान समाज सुधारक एवं भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रेरणादायक जीवन यात्रा और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती सुनीता चौहान, पार्षद श्री चेतन मैत्री, समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री रामकृष्ण चौहान, जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण वाद्यक, श्री गोपाल ऋषिकर भारती, वि.प्र. श्री रामकुमार राठौर, उपाध्यक्ष श्री प्यारेलाल साहू सहित समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बाबासाहेब के विचारों और सिद्धांतों को स्मरण करते हुए उपस्थितजनों ने सामाजिक समरसता, समानता, न्याय और बंधुत्व के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें: मेरठ में युवक की जान लेने तक डंसता रहा सांप, पढ़िए रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर
यह भी पढ़ें: हत्यारा पति लोरमी से गिरफ्तार, वारदात के बाद अपने एक बच्चे को लेकर हो गया था फरार

Editor in Chief