Featuredदेश

आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी चढ़ गया घरवालों के हत्थे, फिर जो हुआ यकीन नहीं करेंगे आप…

Spread the love

बिहार
औरंगाबाद/स्वराज टुडे: औरंगाबाद के अकौना गांव में शनिवार को देवी मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करायी गयी. परिजनों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़ा जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो गए.

जानकारी के अनुसार, फेसर के परसी निवासी रौशन कुमार का प्रेम प्रसंग लंबे समय से सदर प्रखंड के अकौना गांव की शोभा से चल रहा था. रौशन आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने अकौना पहुंचा था. प्रेमिका के घरवालों को इसकी भनक लग गई और उसने रौशन को पकड़ लिया. इस दौरान तनाव जैसा भी माहौल हो गया. फिर इसकी जानकारी प्रेमी के घरवाले एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों को दी गयी.

प्रेमी जोड़े की करा दी शादी

सूचना पाकर सभी अकौना पहुंचे. जहां चर्चा के बाद दोनों प्रेमी जोड़े की शादी कराने की पहल की गयी. इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से अकौना स्थित देवी मंदिर में दोनों की शादी करायी गयी. लड़के के पिता अशोक यदाव द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि शोभा कुमारी को पूर्ण मान सम्मान दिया जायेगा.

इसके बाद नवदंपत्ति को अकौना से परसी गांव के लिए विदा किया गया. इस दौरान पोईवां मुखिया शिवकुमार सिंह, पोईवां सरपंच धर्मेंद्र कुमार राम, इब्राहिमपुर मुखिया बृजमोहन यादव, नागेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र यदाव, पप्पू कुमार, विजय चौहान, अखिलेश यादव, विनोद कुमार सिंह सहित अन्य वर पक्ष एवं वधू पक्ष के लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद करें ये शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्सेस, खत्म हो जाएगी जॉब की टेंशन

यह भी पढ़ें: खेत में नाग को मारा तो एक ही घंटे में नागिन ने ले लिया बदला, पढ़िए हैरान कर देने वाली खबर

यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में जमकर हंगामा, हेडमास्टर और शिक्षिका के पति के बीच जमकर मारपीट; प्रेम प्रसंग की खुली पोल

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button