Featuredदेश

धोखा मिला तो पैसा वापस मांगने लगा बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड ने नए आशिक संग मिलकर कर दी हत्या

Spread the love

झारखंड
राँची/स्वराज टुडे: प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है.प्यार में मदहोश प्रेमी- प्रेमिका एक दूसरे पर प्यार लुटाने के साथ-साथ पैसे भी लुटाते हैं. हालांकि रिश्ता टूटने के बाद कभी कभी एक दूसरे पर लुटाए गए पैसों की वजह से मर्डर भी हो जाता है.ऐसा ही एक मामला झारखंड की राजधानी रांची से आया है.

प्रेमिका से मांगना कर दिया शुरू

रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुवारी में नए आशिक के मिलते ही युवती अपना 4 साल पुराना प्यार भूल गई. जानकारी के मुताबिक युवक को जब इस बात का पता चला तो उसने अपनी प्रेमिका से उसपर खर्च किए हुए पैसा मांगना शुरू कर दिया. बार-बार पैसों की मांग करना प्रेमिका आरती को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने अपने नए आशिक संगम लोहरा के साथ मिलकर धोखे से अपने पूर्व प्रेमी संदीप महतो को मेला घूमने के बहाने बुलाया और फिर उसकी ताबड़तोड़ चाकू मरवा कर हत्या करवा दी.मामले में पुलिस ने प्रेमी की हत्याकांड की मास्टरमाइंड प्रेमिका आरती कुमारी,  उसके नए प्रेमी संगम लोहरा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटी के प्रेमी को पहुंचा दिया जेल

पुलिस ने बताया कि रांची के ही पिठोरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप महतो नामक युवक का प्रेम प्रसंग रुदिया गांव की रहने वाली युवती आरती कुमारी के साथ पिछले 4 वर्षों थे था. दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो प्रेमिका आरती कुमारी के परिजनों को नागवार गुजरा था. ऐसे में आरती के माता-पिता ने उसके प्रेमी संदीप महतो पर अपनी बेटी का यौन- शोषण करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाना में शिकायत कर दी और पुलिस ने संदीप महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर प्रेमी संदीप महतो के जेल जाते ही , प्रेमिका आरती कुमारी की नजदीकियां संगम लोहरा नामक युवक के साथ बढ़ गई.

फिर संबंध रखने का बनाने लगा दबाव

आरती और संगम का प्यार परवान चढ़ ही रहा था कि पूर्व प्रेमी संदीप महतो जेल से रिहा हो गया. जेल से बाहर निकलते ही पूर्व प्रेमी संदीप महतो अपनी प्रेमिका आरती कुमारी के साथ फिर संबंध रखने का दबाव बनाने लगा. हालांकि आरती को नए आशिक के साथ रहना था. ऐसे में उसने पूर्व प्रेमी को इंकार कर दिया. प्रेमिका के इंकार से नाराज पूर्व प्रेमी संदीप महतो ने आरती कुमारी से उस पर खर्च किए गए पैसों की मांग करने लगा. वह कहने लगा कि जब तुम्हें मेरे साथ नहीं रहना तो मैंने जो तुम पर पैसे खर्च किए हैं वह वापस लौटाओ.

रास्ते से हटाने का रच दिया षड्यंत्र

बार-बार पूर्व प्रेमी का पैसा मांगना प्रेमिका आरती कुमारी को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने अपने नए प्रेमी संगम लोहरा के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी संदीप महतो को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच दिया. आरती ने संदीप को 14 जनवरी को टुसू मेला में बुलाया, जहां उसने कहा कि वह उसे उसके पैसे लौटा देगी और दोनों मिला भी घूमेंगे. प्रेमिका आरती कुमारी के झांसे में पूर्व प्रेमी संदीप महतो फंस गया और उससे मिलने के लिए टुसू मेला में पहुंच गया. प्रेमिका आरती पूर्व प्रेमी को मेला परिसर से बाहर एकांत में ले गई जहां पहले से उसका नया आशिक संगम लोहरा और उसके 2 अन्य दोस्त पवन कुमार राम और साहिल शाह पहले से मौजूद थे. सभी ने मिलकर पूर्व प्रेमी को पकड़ लिया और ताबड़तोड़ उस पर चाकुओं से इस कदर हमला किया कि उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: एक करोड़ की इंश्योरेंस पॉल‍िसी में नॉम‍िनी था ल‍िव-इन पार्टनर, पैसों के लालच में कर दी प्रेम‍िका की हत्‍या

यह भी पढ़ें: लालू के दोनों पूतों का असली रूप आया सामने, पावर के लिए आपस में भिड़ गए सगे भाई, जानें अब RJD का क्या होगा अंजाम?

यह भी पढ़ें: आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या मामला: अभियुक्त संजय राय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सज़ा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button