Featuredछत्तीसगढ़

‘अल्वा फाउंडेशन’ को मिलेगा “किर्गिज़ रिपब्लिक इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2025”

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित सामाजिक एवं कृषि नवाचार संस्था ‘अल्वा फाउंडेशन’ को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए “किर्गिज़ रिपब्लिक इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2025” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें सामाजिक परिवर्तन, कृषि क्षेत्र में नवाचार, तथा ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है।
‘अल्वा फाउंडेशन’ ने विगत वर्षों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न गाँवों में सतत कृषि तकनीकों के प्रसार, महिलाओं के सशक्तिकरण और ग्रामीण समुदायों की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संस्था द्वारा संचालित परियोजनाओं ने स्थानीय स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा अर्जित की है।
इस विशेष अवसर पर ‘अल्वा फाउंडेशन’ के अध्यक्ष श्री हेमशंकर जेतमल साहू स्वयं पुरस्कार ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन संवैधानिक क्लब, नई दिल्ली में 1 मई 2025 (गुरुवार) को किया जाएगा।
किर्गिज़ रिपब्लिक इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड प्रत्येक वर्ष उन संगठनों और व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने वैश्विक स्तर पर सामाजिक विकास, नवाचार और मानव कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। इस वर्ष ‘अल्वा फाउंडेशन’ को यह सम्मान प्रदान किया जाना छत्तीसगढ़ और भारत के लिए गर्व का विषय है।

संस्था ने इस उपलब्धि को अपने कार्यकर्ताओं, सहयोगियों और स्थानीय समुदायों के समर्पण एवं अथक प्रयासों को समर्पित किया है। ‘अल्वा फाउंडेशन’ भविष्य में भी सामाजिक उत्थान, सतत विकास और कृषि नवाचार के क्षेत्र में नये मील के पत्थर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें :  बोर्ड परीक्षा परिणाम से बच्चों में उत्पन्न तनाव को दूर करने के लिए एडवाइजरी जारी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button