वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस, थूक लगाकर रोटी सेंकने वाला शहजाद हुआ गिरफ्तार

- Advertisement -
Spread the love

बागपत/स्वराज टुडे: उत्तरप्रदेश के बागपत जिला अंतर्गत टिटिरी शहर स्थित नरेश चिकन सेंटर पर शहजाद थूककर रोटी बना रहा था। जब वीडियो वायरल हुआ तो दुकान मालिक ने उससे सवाल किए तो उसने सफाई देने की बजाय बदसलूकी करनी शुरू कर दी।

हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने की देशभर में चल रही गहरी साजिश

सोशल मीडिया पर थूक वाली वीडियो दिखना कोई नया नहीं रह गया है। 25 सितंबर को भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था । जिसमें में एक युवक रोटी पर थूककर उसे सेंक रहा था।

https://x.com/s_afreen7/status/1838806295958221309?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1838806295958221309%7Ctwgr%5E7a55748416c951b7c7aa4ed9001a78f0216fbac9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

हिंदुओं ने जहाँ इस वीडियो को देख सवाल उठाया था कि अगर हिंदुओं की दुकान पर ऐसा होगा तो किस पर विश्वास किया जाना चाहिए। लेकिन तब तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका था कि थूक कर रोटी सेंकने वाला व्यक्ति मुस्लिम था या कोई और । लिहाजा इस्लामी कट्टरपंथियों ने इस वीडियो के बहाने ये दिखाया था कि मुस्लिमों को बेवजह बदनाम किया जाता है। थूकने वाला काम तो हिंदू भी करते हैं।

इस वीडियो को बड़ी सँख्या में लोगों ने साझा किया। जब वीडियो पुलिस के हाथ लगा तो वो तत्काल एक्शन मोड में आ गई और पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया । हालाँकि नाम का खुलासा होने के बाद अब किसी इस्लामी कट्टरपंथियों  ने इस पर मुँह नहीं खोला है।

ढाबे के मालिक से पूछताछ में सामने आया कि जब मालिक ने ये वीडियो देखी तो उन्होंने शहजाद से सवाल-जवाब किए लेकिन शहजाद ने सफाई देने की बजाय मालिक के साथ ही गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जूस में यूरिन मिलाने का मामला

इससे पहले लोनी बॉर्डर के पास से ऐसा मामला उजागर हुआ था। जूस की दुकान पर जावेद (बदला हुआ नाम) और उसका बेटा जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को पिला रहे थे। छानबीन में उनकी दुकान से पेशाब भरी बोतल भी मिली थी।

रोटी पर थूकने का मामला

7 सितंबर को नोएडा के ढाबे की वीडियो सामने आई थी। यामीन का बेटा चांद रोटी पर थूकता दिखा था। उसकी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

थूक जिहाद पर अंकुश लगाने सीएम योगी ने दिया था ये आदेश…

मालूम हो कि लगातार थूक जिहाद के मामले सामने आने के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि हर खाने की दुकान पर मालिक का नाम होना अनिवार्य है। इसके लिए पुलिस वेरिफिकेशन भी करेगी। ये निर्णय़ सीएम ने हाई लेवल मीटिंग के बाद लिया। उन्होंने रेस्टोरेंट आदि में  ग्राहकों के बैठने वाली जगह पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें: इजरायल ऐसे ही नहीं कहलाता महाबली… इन 12 ‘महाअस्त्रों’ की नहीं है लेबनान-ईरान के पास काट

यह भी पढ़ें: देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने होटलों में मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कुल 9 जोड़े

यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार में नहीं जलता शरीर का ये अंग.लेकिन फिर कैसे मिल पाती होगी आत्मा को मुक्ति?

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कमल के फूल, मंदिर की घंटी के निशान… संभल में शाही...

उत्तरप्रदेश संभल/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में 19 और 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद का सर्वे हुआ था. कोर्ट के आदेश पर हुए...

Related News

- Advertisement -