Featuredदेश

2025 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को दो बार मिलेगा एग्जाम देने का विकल्प, इस आधार पर बनेगी मेरिट

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में सीबीएसई जेईई मेन की तर्ज पर दो बार परीक्षा देने का विकल्प देने की तैयारी कर रहा है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से छात्रों को साल में दो बार परीक्षा देने के तहत दाखिला मिलेगा।

वहीं, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत आगामी शैक्षणिक सत्र तक सभी कक्षाओं की नए पाठ्यक्रम की किताबें मुहैया कराएगी।

केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दो बार परीक्षा में सेमेस्टर नहीं होगा। पढ़ाई और कक्षाएं पूरी होने के बाद छात्रों को दो बार परीक्षा का मौका मिलेगा। इनमें बेस्ट स्कोर के आधार पर रिजल्ट की मेरिट बनेगी। नया सत्र शुरू होने से पहले साल में दो बार परीक्षा का खाका तैयार हो जाएगा।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों को मिलेंगे स्मार्टफोन

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मेधावी छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए स्मार्टफोन देने की योजना बना रही है। हालांकि, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

बोर्ड परीक्षार्थियों के रोल नंबर सही करने का आखिरी मौका

राजधानी के सरकारी स्कूलों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों के रोल नंबर ठीक करने का आखिरी अवसर है। निदेशालय (डीओई) ने परिपत्र जारी कर बताया है कि छात्रों के रोल नंबर ऑनलाइन अपलोड करने के लिए मॉड्यूल खोला है। सभी स्कूल प्रमुखों को 31 जनवरी तक सभी त्रुटियों को ठीक करना होगा। इसके बाद मॉड्यूल को बंद कर दिया जाएगा। डीओई ने बताया कि मॉड्यूल में स्कूलों को रोल नंबर में सुधार और संपादन का विकल्प दिया है।

यह भी पढ़ें :  जिस महिला की अपहरण और हत्या का चल रहा था मुकदमा, वो 3 साल बाद अपने प्रेमी संग मौज करती मिली, फेसबुक ने कर दिया गुप्तवास का राजफाश

कई स्कूलों में छात्रों के रोल नंबर गलत आने की समस्या सामने आ रही थी। ऐसे में सुधार का मौका देने का फैसला लिया है। निदेशालय ने स्कूलों को सूचित किया है कि वे छात्रों की जरूरी जानकारी को अपडेट करें। इसमें छात्रों के रोल नंबर, नवीनतम पता और मोबाइल नंबर समेत कई अन्य जानकारी शामिल हैं।

इसके बाद उन्हें इस तरह की जानकारी को दुरुस्त करने का मौका नहीं मिल सकेगा। वहीं, जोनल स्तर और संबंधित जोनल डीडीई को यह सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें कहा है कि वह यह कार्य समय सीमा के भीतर पूरा करवा लें। अगर इसमें डीडीई की ओर से कोई लापरवाही बरती जाती है तो निदेशालय कार्रवाई करेगा।

विज्ञापन : 

IMG 20240118 WA0059

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button