Featuredफ़िल्मी

पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल की लेटेस्ट फिल्म अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड रिलीज के एक दिन बाद ही विवाद शुरू, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: गायक और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल की 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ को लेकर पटियाला में विवाद खड़ा हो गया है. पटियाला पुलिस ने फिल्म का विरोध करने वाले बाबा बख्शीश सिंह को हिरासत में ले लिया है. बाबा बख्शीश सिंह का कहना है कि उन्होंने और उनकी समिति ने हमेशा ऐसी फिल्मों का विरोध किया है, जिनमें सिख चरित्रों को अनुचित तरीके से दिखाया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में सिख किरदारों को शराब पीते, तंबाकू खाते या ‘मुंडित’ (बिना बाल के) दिखाया जा रहा है, जो सिख इतिहास और परंपरा का अपमान है.

उन्होंने कहा कि अगर फिल्म हरि सिंह नलुआ या जस्सा सिंह आहलूवालिया जैसे सिख योद्धाओं पर आधारित है, तो उनका किरदार निभाने वालों को पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ दिखाया जाना चाहिए. बाबा बख्शीश सिंह ने साफ किया कि वह ऐसी फिल्में किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन ऐसे फिल्मकारों का समर्थन कर रहे हैं जिनका मकसद सिख इतिहास को कमजोर करना है. उन्होंने कहा कि जैसे आज हिंदू देवी-देवताओं को मंच पर दिखाया जा रहा है, कल सिख वीरों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा.

उन्होंने कहा है कि एक तरफ शराब का गिलास होगा और दूसरी तरफ सिख किरदार निभाने वाले चोलाधारी लोग होंगे, यह उन्हें मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं को 150 पत्र लिखकर सिख किरदारों पर ऐसी फिल्में न बनाने का आग्रह किया है. इसके बावजूद जानबूझकर ऐसे विवादित विषयों पर फिल्में बनाई जा रही हैं और पैसा लगाकर विवादों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :  माँ बाप से पैसा वसूलने बेटी ने दोस्तों संग रची अपने ही फर्जी अपहरण की साजिश, मां-बाप को एक वर्ष से देती रही धोखा, पढ़िए माता-पिता की आंखें खोल देने वाली खबर

यह भी पढ़ें: भालू से क्रूरता करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप खोलना अब हुआ आसान, नहीं लेना होगा लाइसेंस, प्रदेश सरकार ने खत्म कर दी अनुमति लेने की बाध्यता

यह भी पढ़ें: ‘स्मार्ट हवेली’ में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, अन्य राज्यों से लाई गई थीं 20 से 23 साल की लड़कियां

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button