Featuredकोरबा

लायनिज्म परंपरा के अनुसार डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के गवर्नर लायन सुधीर जैन जी की अधिकारिक यात्रा लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट में हुई संपन्न

Spread the love

*लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सेवा कार्यो की की सराहना।

*क्लब के सदस्यों को किया डिस्ट्रिक्ट पिन से सम्मानित।

*लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधीर जैन जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं स्मृति चिन्ह देकर कीया सम्मानित।

कोरबा/स्वराज टुडे: विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन्स ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के गवर्नर लायन सुधीर जैन जी लायनिज्म परम्परानुसार उनकी आधिकारिक यात्रा में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिसमें सर्वप्रथम लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया ।

स्वागत के पश्चात लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने स्वागत उदबोधन दिया। उसके पश्चात लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने क्लब की इस वर्ष की गई सेवा गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधीर जैन ने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के किये गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुये क्लब अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, उपाध्यक्ष लायन प्रत्युष सक्सेना, बीओडी सदस्य लायन सुधीर सक्सेना को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए डिस्ट्रिक्ट पिन से सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गवर्नर लायन सुधीर जैन जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

अंत में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधीर जैन जी एवं क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सधन्यवाद आभार ज्ञापित किया ।

यह भी पढ़ें: पत्नी को मॉर्निंग वॉक पर ले गया घुमाने, फिर एकांत में पेट्रोल डालकर लगा दी आग, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

यह भी पढ़ें: वोटिंग से पहले नक्सलियों ने की शिक्षादूत और एक ग्रामीण की हत्या, बारसूर थाना क्षेत्र की घटना

यह भी पढ़ें: रोटरी क्लब कोरबा द्वारा बैट्री संचालित 50 हाथों का किया जाएगा वितरण, 22 मार्च को पुराना बस स्टैंड जैन भवन में निःशुल्क शिविर का होगा आयोजन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button