Featuredकोरबा

डीएवी पब्लिक स्कूल कुसमुंडा में खेल बोनज्जा हुआ संपन्न, मुख्य महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने डीएवी स्कूल को दी 12 कमरों की सौगात

पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी – संजय मिश्रा

कोरबा-भिलाई बाजार/स्वराज टुडे:  डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कुसमुंडा में एलकेजी, यूकेजी, कक्षा पहली व कक्षा दूसरी के बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इन्दिरा स्टेडियम आदर्श नगर कुसमुंडा में आजोजित की गई.

इस कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि संजय मिश्रा मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल कुसमुंडा, विशिष्ट अतिथि एसईसीएल कुसमुंडा के अधिकारी आलोक, रमन्ना व वीरेंद्र कुमार थे व अध्यक्षता सी.एम. पाण्डेय प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल कुसमुंडा ने की।

इस लिटिल चैम्प खेल बोन्नजा में एलकेजी के बच्चों का 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता लड़को में प्रथम दिव्यांश श्रीवास, द्वितीय रितेश यादव, तृतीय आरव झा लड़कियों में भावन देवांगन, अनुराधा सिंह, प्रांजलि कक्षा पहली में पिरामाइड दौड़ में प्रथम आर्यन राठौर, द्वितीय विकास यादव, नैतिक, लडकियों में प्रज्ञा उपाध्याय, आरोही बघेल, काशिव तिवारी, मैथेमेटिकल दौड़ में लक्ष्य चौहान, अभिनव कुमार, केशव प्रसाद, श्रेष्ठ नाहक, वेदांशी दुबे, वंशिका महंत, 100 मीटर दौड़ में सिख एहद, प्रवस साहू, प्रियांशु सिंह, अदिति सोन, नव्या जायसवाल, श्वेता सिंह, मेडक दौड़ में अनय भारद्वाज, अनस अली, लक्ष्य चौहान, सुनिधि कंवर, लकिता दिवाकर, कक्षा दूसरी बलून दौड़ में पावस साहू, शौर्य सिंह, शेख, लड़कियों में अदिति गोभिल, नायरा हुसैन, हर्षिता शर्मा, नियती साहू, यूकेजी के बच्चों का सेड फीलिंग प्रतियोगिता में शंकर कुमार, दिव्यांशु भगत, आरव शर्मा, निधि कुमारी, परी, प्राची कुर्रे, बैलेंसिंग द बाल में अरदीप कुजुर रिद्धिमन सिंह वेदांस साहू, वेदप्रकाश साहू, उमायरह फातिमा, आरोही, आराध्या, सहित अनेकों प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं में छोटे छोटे बच्चों ने भाग लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को गोल्ड मेडल व द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, ।

यह भी पढ़ें :  छत्‍तीसगढ़ के टीचर ने किया ऐसा कमाल, बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर, अब एडमिशन के लिए मची मारामारी

IMG 20240219 WA0014

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल कूद की हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है, खेल कूद से हमारा शरीर स्वस्थ्य एवं तंदुरुस्त रहता है, खेल कूद से हम फिजिकली फीट होते हैं, बीमारी हम लोगों को नही हो सकती आज आजकल के बच्चे तो खेल कूद कम मोबाइल की दुनिया में चलते जा रहे हैं, हमे मोबाइल से दूरी बना खेलकूद में ध्यान देना चाहिए, खेलकूद से मन एकाग्र होता है, डीएवी स्कूल कुसमुंडा में क्लास रूम की कमी थी जिस कारण बच्चों को परेशानी हो रही थी उनकी समस्या को देखते हुए श्री मिश्रा ने डीएवी स्कूल में नए भवन बना 12 कमरों की स्वीकृति दे दी और कहा की यह भवन इसी सत्र में बन कर पूरा करा देने की बात कही।

IMG 20240219 WA0013

वही प्राचार्य श्री पाण्डेय ने मुख्य महाप्रबंधक के नए भवन की सौगात दिए जाने का आभार व्यक्त किए और कहा की नए 12 कमरे मिल जाने से सभी अभिभावकों को समस्या दूर हो जाएगी, इस अवसर पर विद्यालय परिवार के गायत्री साहू पीटी शिक्षक, आर.डी. लोगन पीटी शिक्षक, संध्या सिंह चौहान, स्वर्णा, दयानिधि झंकार, डी.के. श्रीवास्ताव, भुवनेश्वरी जायसवाल, अर्पिता मिश्रा, मोनिका भौमिक, शंकर टिकेदार, सुमन मैडम समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button