रघुराज सिंह स्टेडियम सहित नवनिर्मित स्पोर्ट्स कम्पलेक्स एवं स्टेडियमों का संचालन फिजिकल कल्चरल सोसायटी द्वारा किये जाने पर निर्णय

- Advertisement -

फिजिकल कल्चरल सोसायटी के नये सदस्य सुशांत रॉय प्रमुख रूप से शामिल हुए और बैठक में अपने सुझाव रखे।

बिलासपुर/स्वराज टुडे: कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में जिला फिजिकल कल्चरल सोसायटी की बैठक मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में विधायक तखतपुर धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के साथ नए सदस्य के रूप में सुशांत रॉय जी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में रघुराज सिंह स्टेडियम सहित नवनिर्मित स्पोर्ट्स कम्पलेक्स एवं स्टेडियमों का संचालन फिजिकल कल्चरल सोसायटी द्वारा किये जाने पर निर्णय हुआ.

बिलासपुर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा शहर में करोड़ो रूपयों की लागत से खेल सुविधाओं को देखते हुए संजय तरण पुष्कर स्पोर्टस कम्पलेक्स, पिंक स्टेडियम बिलासा गर्ल्स कॉलेज, मिनी स्टेडियम शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक शाला को विशेष रूप से विकसित किया गया । चर्चा के दौरान ये बात सामने आई कि कल्चर सोसायटी द्वारा इनका प्रबंधन किये जाने पर इनका समुचित रख-रखाव हो पायेगा और लम्बे समय तक युवाओं,आमजनता को इनका लाभ मिल पायेगा।

कलेक्टर मंथन में आज कि कल्चर सोसायटी कि बैठक शहर में बने स्टेडियम और उनके उचित रख रखाव और इस्तेमाल के रूप में कैसे की जाये उस पर चर्चा की गईं जिसमें प्रमुख रुप से सदस्य बने सुशांत रॉय ने कई सुझाव दिए इसके बाद बैठक में कलेक्टर आवनीश शरण ने इन तीनों संस्थाओं के संजय तरण पुष्कर स्पोर्टस कम्पलेक्स, पिंक स्टेडियम बिलासा गर्ल्स कॉलेज, मिनी स्टेडियम शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक शाला को संचालन के लिए कलेक्टर दर पर 18 कर्मचारी रखने का निर्णय हुआ। इनमें 1 प्रबंधक, 3 कुशल कर्मचारी एवं 14 अकुशल कर्मचारी शामिल हैं।

इसके अलावा बहतराई स्टेडियम एवं सरकण्डा खेल परिसर को फिजिकल कल्चरल सोसायटी को हस्तांतरित करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय भी लिया गया। रधुराज स्टेडियम में स्प्रिंकलर स्थापना, मैदान रिपेयर कार्य हेतु फिजिकल कल्चरल सोसायटी से 20 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने एवं सोसायटी द्वारा स्टेडियम में पेवेलियन निर्माण एवं बेडमिंटन कोर्ट में मिट्टी फिलिंग के लिए 20 लाख रूपये देने का भी निर्णय लिया गया है।

फिजिकल कल्चर सोसायटी के प्रमुख सदस्य सुशांत रॉय ने बताया कि राजा रघुराज सिंह स्टेडियम क्रिकेट मैदान में पिच निर्माण हेतु वॉक बिहाइण्ड रोलर, हाइड्रोस्टेटिक रोलर, पिच जीरो कट माउवर, आउट फिल्ड लॉन माउवर क्रय किये जाने के लिए 12 लाख 83 हजार की स्वीकृति दी गई।

स्टेडियम मैदान एवं विभिन्न कोर्टो की नियमित साफ-सफाई के लिए नगर निगम द्वारा अनुबंधित एजेन्सी लायंस सर्विसेस लिमि. दिल्ली से अनुबंध करने का निर्णय लिया गया। राजा रघुराज सिंह स्टेडियम परिसर के अधीन मुख्य मार्ग लिंक रोड स्थित एक दुकान, इमलीपारा रोड मुख्य मार्ग स्थित 3 दुकान एवं दिल्ली स्वीट्स के पीछे प्रस्तावित मार्ग पर कुल 10 दुकान सहित कुल 14 दुकानों की नीलामी किये जाने के संबंध में भी निर्णय लिया गया।

बैठक में समिति के सदस्य के रूप में धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर,सुशांत रॉय, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के साथ ही कलेक्टर अवनीश शरण,सचिव एवं नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, कोषाध्यक्ष अनुपम तिवारी, विधायक प्रतिनिधि बिलासपुर सुशांत राय, ईई पीडब्ल्यू डी सीके पाण्डेय, ईई पीएचई हर्ष कबीर, सीमएएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, उप संचालक खनिज दिनेश मिश्रा, एसईसीएल के जीएम सिविल आलोक कुमार एनटीपीसी सीपत के सीनियर मैनेजर मोहन लाल, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक पी दासरथी उपस्थित थे।

*गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट*

यह भी पढ़ें: ‘अपनी बहन से शादी करने में कोई बुराई नहीं है…’ मौलाना के बयान पर लोगों का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: चेतना अभियान: महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के संबंध में जागरूकता हेतु सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम लूथरा पहुँची बिलासपुर पुलिस

यह भी पढ़ें: अब स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं बेटियां, 9 छात्राओं के यौन शोषण मामले में टीचर समेत 5 गिरफ्तार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -