Featuredकोरबा

जल जीवन मिशन: कोरबा में ठेकेदारों को नहीं मिला भुगतान, अन्य जिलों में राशि जारी

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के ठेकेदार जल जीवन मिशन (हर घर जल) योजना के तहत किए गए कार्यों के भुगतान से वंचित रह गए हैं, जबकि अन्य जिलों में राशि जारी कर दी गई है। मिशन संचालक कार्यालय द्वारा 2024-25 के बजट से संबंधित आदेश में बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोण्डागांव, नारायणपुर और कोंटा जिलों के लिए कुल ₹17047.57 लाख की राशि स्वीकृत की गई, लेकिन कोरबा का नाम सूची से गायब रहा।

कोरबा में क्यों नहीं जारी हुई राशि?

कोरबा के विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण ठेकेदारों को बीते 6 महीनों से भुगतान नहीं मिला है। जबकि अन्य जिलों को आवंटित धनराशि से ठेकेदारों को राहत मिली है, कोरबा के ठेकेदार अब भी अपनी बकाया राशि के इंतजार में हैं।

ठेकेदारों में रोष

जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य कर चुके कोरबा के ठेकेदारों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि वे पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, और अब भुगतान में देरी से उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं।

IMG 20250328 WA0005 IMG 20250328 WA0006 IMG 20250328 WA0004

क्या होगी अगली कार्रवाई?

अब यह सवाल उठता है कि आखिर कोरबा को ही इस फंडिंग से क्यों वंचित रखा गया? क्या यह प्रशासनिक लापरवाही है, या फिर कोई अन्य वजह? ठेकेदारों ने सरकार और संबंधित विभागों से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है ताकि उन्हें उनका बकाया भुगतान मिल सके।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में शादी समारोह के दौरान जवान की मौत, रॉकेट फटने से हुआ हादसा

यह भी पढ़ें: महापौर संजू देवी सिंह राजपूत ने पेश किया 897 करोड़ का विकासोन्मुखी बजट; जनहित के लिए खुशहाली का बजट : नरेंद्र देवांगन

यह भी पढ़ें :  'देश में 90% मुस्लिम, संविधान से 'सेक्युलर' शब्द हटाना चाहिए', बोले बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे होगी कमाई, हाउस वाइफ हैं तो सिर्फ 10,000 रु में शुरू करें ये बिजनेस, हर घंटे मिलेंगे पैसे

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button