Featuredदेश

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या, पति ने ही सीने में उतार दी गोलियां, 14 साल पहले की थी इंटरकास्ट मैरिज

बिहार
गया/स्वराज टुडे: गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है. जो जितन राम मांझी की नातिन है. उसका नाम सुषमा है जो पूर्व सीएम के भांजे की बेटी थी.

वो अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी. जबकि आरोपी पति रमेश पटना में ट्रक चालक है. जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे आरोपी ने घर में ही पत्नी के सीने में गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया.

दोनों ने 14 साल पहले इंटरकास्ट मैरिज की थी. दोनो के 3 बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि वारदात से पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. घटना अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है.

दूसरे कमरे में थे बच्चे और बहन

वारदात के समय मृतका की बहन और बच्चे दूसरे कमरे में ही मौजूद थे. गोली की आवाज सुनते ही बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे. वहीं गोली की आवाज की सुनकर आस-पास के लोग भी पहुंचे. फिर पुलिस को जानकारी दी गई.

गांव के लोगों ने बताया

14 साल पहले बेलागंज थाना क्षेत्र के बरैनी गांव के रहने वाले रमेश सिंह से सुषमा की दूसरे जाति में शादी हुई थी. दोनों को तीन बच्चे हैं जिनमें 13 और 5 साल की बेटी है. और 8 साल का एक बेटा है. गांव के कुछ लोगों ने बताया ‘सुषमा सुंदर थी और मिलनसार स्वभाव की थी. सुषमा का ये स्वभाव रमेश को बिल्कुल भी पसंद नहीं था. इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया है.’

यह भी पढ़ें :  पेडन्यूज, भ्रामक समाचारों का परीक्षण कर नोटिस जारी करने के निर्देश; मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति की बैठक आयोजित

शादी के बाद रमेश ने अपना घर बेचा था

शादी के बाद रमेश ने अपना घर बेच दिया था और पत्नी सुषमा के साथ उसके घर में ही जमाई बनकर रह रहा था. मृतका की बहन पूनम का कहना है कि 11 बजे वाली बस से जीजा पटना से गया पहुंचे. आंगन में घूम रहे थे. फिर जिस कमरे में दीदी थी. वहां चले गए और लॉक कर लिया.

यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की दर्दनाक मौत, वज्रपात होने से पहले देते हैं ये संकेत, समझ गए तो बच जाएगी जान

यह भी पढ़ें: कोरबा तहसीलदार को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप, पढ़िए पूरी ख़बर

यह भी पढ़ें: बेटी की शादी से 9 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई सास, रुपए-जेवर भी ले गई साथ

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button