
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के आईटीआई रामपुर स्थित कोरबा तहसील में आज उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब तहसीलदार सत्यपाल राय अपने दफ्तर से जैसे ही बाहर निकले, बाहर खड़े मनेंद्रगढ़ के थाना जनकपुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और अपने साथ जनकपुर थाना ले गई।
इस मामले में अधिकृत रूप से प्रशासनिक अमला कुछ कहने से बच रहा है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि मनेन्द्रगढ़ जिला के थाना जनकपुर क्षेत्र में पदस्थ रहे सत्यपाल राय एवं आर आई पटवारी के खिलाफ जनकपुर थाने में जमीन की हेराफेरी के मामले में मामला पंजीबद है । इस मामले में जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर आज मनेन्द्रगढ़ पुलिस कोरबा पहुंची और तहसीलदार सत्यपाल राय को हिरासत में लेकर उन्हें अपने साथ ले गई है । राजस्व अमला इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। लिहाजा इस बात की पुष्टि नही हो सकी कि कोरबा तहसीलदार सत्यपाल राय को हिरासत में लिया गया है या उन्हें गिरफ्तार करके ले जाया गया है।
बहरहाल कोरबा वासियों की नजरें इस पूरे सनसनीखेज मामले में टिकी हुई है । देखना होगा कि मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्रवाई में क्या कुछ निकल कर सामने आता है।
यह भी पढ़ें: भाजपा की षडयंत्रकारी चाल को पराजित कर कमलनाथ के 27 प्रतिशत आरक्षण के प्रस्ताव पर कोर्ट की लगी सुप्रीम मुहर
यह भी पढ़ें: जघन्य अपराध की ओर महिलाओं के बढ़ते कदम…मानसिक विकृति या लाचारी ?
यह भी पढ़ें: बेटी की शादी से 9 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई सास, रुपए-जेवर भी ले गई साथ