Featuredकोरबा

मॉडिफाइड कान फोड़ू साइलेंसर वाले दुपहिया वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 25 वाहनों को जब्त कर कोर्ट में किया गया पेश

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: हिंदू नव वर्ष के मौके पर कोरबा शहर में निकली शोभायात्रा के दौरान दुपहिया वाहनों के साईलेंसरों को मोडीफाई कर ध्वनी प्रदूषण फैलाने वाले बाइक चालकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने करीब 25 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की हैं,उनके वाहनों को जप्त कर मामला कोर्ट में भेज दिया है।

कोरबा की सिविल लाईन पुलिस ने उन दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है,जो हिंदू नववर्ष के मौके पर अपने वाहनों के साईलेंसरों को मोडीफाई कर कर्कश वाहन निकालकर ध्वनी प्रदूषण फैला रहे थे। पुलिस ने करीब 25 दुपहिया वाहनों को जप्त किया है,जिनके चालक शहर की सड़कों पर फर्राटा भरकर लोगों को परेशान कर रहे थे। लोगों की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने वाहनों की धरपकड़ शुरु की और कार्रवाई का डंडा चलाया। सभी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अग्रिम कार्रवाई के लिए मामला कोर्ट में पेश किया गया है।

पुलिस ने कहा है,कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और शिकायत मिलने पर कार्रवाई का डंडा चलाया जाएगा। सभी दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

नववर्ष पर आयोजित शोभायात्रा में असामाजिक तत्व बाइक दौड़ते हुए दिखे

बता दें कि हिन्दू क्रांति सेना द्वारा आयोजित शोभा यात्रा के दिन खुद को हिंदू क्रांति सेना का सदस्य बताकर धौंस जमाने वाले असामाजिक तत्व सड़कों पर बाइक रेसिंग करते देखे गए। इनमें से अनेक लोगों ने अपने बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाइड करवाया हुआ था जो पटाखे की आवाज के साथ तेज आवाज कर रहा था । ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के सामने ही जब इन्होंने सड़क पर बाइक दौड़ाना शुरू किया तो इसकी सूचना किसी ने उच्च पुलिस अधिकारियों को दी जिसके बाद तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए । परिणाम स्वरुप 25 वाहन जप्त कर लिए गए ।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button