किआ इंडिया के प्लांट से 20 करोड़ के इंजन की चोरी, CCTV से खुला राज… दो पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

- Advertisement -

आंध्रप्रदेश
अनंतपुर/स्वराज टुडे: मशहूर कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया का प्लांट आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्थित है, जो 536 एकड़ में फैला हुआ है। यह प्लांट 19 मई 2017 को स्थापित किया गया था और जनवरी 2019 में परीक्षण उत्पादन शुरू हुआ। यहां हर साल 3 लाख यूनिट कारें बनाने की क्षमता है।

इसी प्लांट से 1,008 इंजन चोरी होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। करीब 20 करोड़ रुपए की इस चोरी में कंपनी के दो पूर्व कर्मचारी, कुछ स्क्रैप डीलर और अन्य लोगों की मिलीभगत पाई गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस जांच में पचा चला कि यह संगठित चोरी पिछले तीन वर्षों से चल रही थी। इंजन चोरी की यह वारदात फर्जी चालान और गेट पास के जरिए अंजाम दी गई। चोरी गए इंजन देशभर में, खासकर दिल्ली जैसे शहरों में बेचे गए।

कैसे हुआ खुलासा? 

किआ इंडिया ने जनवरी 2024 में इंजन चोरी का संदेह होने पर इन्वेंट्री मैनेजमेंट प्रोसेस की समीक्षा की।

मार्च में इंटरनल ऑडिट के दौरान 940 इंजन गायब मिले और जब CCTV फुटेज की जांच की गई तो अनधिकृत ट्रकों की आवाजाही का पता चला। इसके बाद मामला पुलिस को सौंपा गया।

पुलिस की जांच में क्या सामने आया? 

पुलिस द्वारा अप्रैल में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी के इंजन डिस्पैच सेक्शन के पूर्व सेक्शन हेड और एक टीम लीडर ने स्क्रैप डीलरों के साथ मिलकर यह गोरखधंधा चलाया। उन्होंने कम से कम चार अन्य लोगों की मदद से ट्रकों की व्यवस्था कर चोरी किए गए इंजन अलग-अलग स्थानों पर बेच डाले। कई फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रक भी इस काम में इस्तेमाल किए गए।

यह भी पढ़ें :  यूथ हॉस्टल एसोशिएशन ऑफ इंडिया की कोरबा इकाई ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर किया वृक्षारोपण

डिजिटल सबूत और गिरफ्तारी 

अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने 9 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनमें व्हाट्सएप चैट्स, ट्रक फोटो और ट्रांसपोर्ट इनवॉयस जैसे कई डिजिटल सबूत मिले हैं। किआ इंडिया का कहना है कि उन्होंने चोरी का पता चलते ही आंतरिक जांच शुरू की और जैसे ही पुष्टि हुई, तत्काल पुलिस को सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें: गांव के लोगों के लिए मसीहा था दिव्यांग युवक, जब घर पहुंची CBI तो खुल गई सारी पोल

यह भी पढ़ें: इंजेक्शन लगते ही ICU में मरीजों की एक के बाद एक होने लगी मौतें, मचा हड़कंप, प्रशासन ने दिए जाँच के आदेश

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के अलावा इन विभागों के कर्मचारियों का अब नहीं होगा तबादला, राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन्स

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -