उत्तरप्रदेश
वाराणसी/स्वराज टुडे: पी के वाराणसी में जेल से रिहा हुए एक आरोपी ने जुलूस निकाला. इस दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग इलाके का है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें जेल से रिहा हुआ आरोपी आबिद शेख जुलूस निकालते हुए दिखाई दिया. इस जुलूस के दौरान उसके समर्थकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और आरोपी आबिद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
आबिद शेख कुछ दिनों पहले ही लूट, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में जेल गया था. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उसे वाराणसी की चौकाघाट जिला जेल से रिहा किया गया. जेल से छूटने के बाद उसने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. वीडियो में आबिद अपनी कार के सनरूफ से बाहर निकलकर फूलों की माला पहने हुए नजर आ रहा है और पीछे से नारेबाजी हो रही है- ‘भाई अपना छूट गया, जेल का ताला टूट गया… पाकिस्तान जिंदाबाद…’
इस मामले में वाराणसी के डीसीपी काशी क्षेत्र गौरव बंसवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित तेलियाबाग चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह एक अनाधिकृत जुलूस था, जिसमें आपत्तिजनक और राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की गई, जो कानून व्यवस्था के खिलाफ है.
डीसीपी ने बताया कि आरोपी आबिद खान और उसके साथियों के खिलाफ चेतगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. तीन लोगों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि बिना अनुमति के सड़क पर जुलूस निकाला गया और आपत्तिजनक नारेबाजी हुई. आरोपी आबिद और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश जारी है, साथ ही लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है.
यह भी पढ़ें: DRDO में नौकरी का सुनहरा मौका,148 पदों पर निकली भर्ती, लाखों में सैलरी, आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन के बाद ICU में भर्ती महिला से रेप, नशे का इंजेक्शन लगाकर नर्सिंग स्टाफ ने दिया वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: शादी में डीजे पर डांस को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने दूल्हे को ही पीट-पीटकर मार डाला

Editor in Chief