
बिहार
पटना/स्वराज टुडे: बिहार के 4 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जिसके बाद पूरे राज्य में हाहाकार मचा हुआ है। वज्रपात की घटनाओं के कारण लोगों के दिलों में खौफ बैठा हुआ है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। अब तक बिहार के 4 जिलों में आकाशीय बिजली के कारण कुल 13 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
वज्रपात की घटनाओं के कारण बेगूसराय जिले में 05, दरभंगा जिले में 04, मधुबनी जिले में 03 एवं समस्तीपुर जिले में 01 व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। वज्रपात के कारण 13 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
बिहार में वज्रपात से ज्यादा मौतों के कई कारण हैं, जिनमें जलवायु परिवर्तन, मानसून के दौरान नमी और बारिश के पैटर्न में बदलाव और ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के दौरान लोगों का खुले में रहना शामिल है। समय: अधिकांश वज्रपात की घटनाएं दोपहर के समय होती हैं, जब लोग खेत में काम कर रहे होते हैं।
आकाशीय बिजली से बचने के उपाय
आपदा एवं प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि वृक्ष बिजली को आकर्षित करते है। बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े हो। ऊंची इमारतों वाले क्षेत्र में आश्रय नहीं लें । एक ही जगह समूह में खड़े होने के बजाय अलग-अलग स्थान पर खड़े हो । किसी मकान में आश्रय लेना बेहतर होता है। सफर के दौरान अपने वाहन में ही रहें, खुली छत वाले वाहनों की सवारी न करें। बाहर रहने पर धातु से बने वस्तुओं का उपयोग न करें । बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा तार की बाड, मशीन आदि से दूर रहे। तालाब और जलाशयों से दूर रहे। बिजली का झटका लगने पर बेहोश व्यक्ति को कृत्रिम सांस देनी चाहिए। तत्काल प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करनी चाहिए।
बारिश और बिजली कड़कते समय जब आप घर के भीतर हो तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहे, तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। खिड़कियां व दरवाजे बंद कर दें। बरामदे और छत से दूर रहे। इसके अलावा ऐसी वस्तुएं जो बिजली की सुचालक है इनसे दूर रहना चाहिए। धातु से बने पाइप, नल, फव्वारे , वाश बेसिन आदि से दूर रहना चाहिए।
बिजली गिरने से पहले देती है ये संकेत
आकाशीय बिजली चमक रही है और आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं व त्वचा में झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे झुककर कान बंद कर लें। अगर बादल गरज रहे हो और आपके रोंगटे खड़े हो रहे है तो ये इस बात का संकेत है कि बिजली गिर सकती है। ऐसे में नीचे पैरों के बल बैठ जाएं, अपने हाथ घुटने पर रख लें और अपना सिर दोनों घुटनों के बीच। इस मुद्रा में आपका जमीन से कम से कम संपर्क होगा और बिजली की चपेट में आने की संभावना कम रहेगी।
यह भी पढ़ें: बेटी की शादी से 9 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई सास, रुपए-जेवर भी ले गई साथ
यह भी पढ़ें: पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो पति को मिली धमकी- बीच में आए तो मेरठ हत्याकांड जैसा होगा हाल

Editor in Chief