सुकमा में IED ब्लास्ट, कोंटा ASP आकाश राव गिरीपूंजे शहीद, नए कैंप की स्थापना कर लौट रहे थे एएसपी

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
सुकमा/स्वराज टुडे: नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक आईईडी ब्लास्ट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरीपुंजे के शहीद होने की खबर है। एएसपी गिरीपुंजें जिले के कोन्टा डिवीजन में तैनात थे.हादसा तब हुआ जब एएसपी गिरीपुंजे कोन्टा-गोलापल्ली मार्ग पर एक नया कैंप स्थापित करके लौट रहे थे।

आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए कोंटा एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे कोंटा-कोन्टा-एर्राबोर के पास प्रेशर IED की चपेट में आए गए। आईईडी विस्फोट में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जिससे वो अंततः शहीद हो गए। उनके साथ विस्फोट में कुछ अन्य अधिकारी और जवान भी घायल हुए है।

एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे हादसे के दौरान क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे थे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त एसपी आकाश हादसे के दौरान क्षेत्र में पैदल गश्त ड्यूटी पर थे, ताकि भाकपा (माओवादी) द्वारा 10 जून को भारत बंद के आह्वान के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की नक्सली घटना को रोका जा सके, लेकिन नक्सलियों के बिछाए प्रेशर IED विस्फोट के शिकार हो गए। इस हादसे में कुछ अन्य अधिकारी एवं जवान भी घायल हुए हैं

घायल जवानों और अधिकारियों को कोन्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया

आईईडी विस्फोट में घायल हुए सभी जवानों और अधिकारियों को कोन्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में अतिरिक्त एसपी आकाश राव की स्थिति अत्यंत गंभीर और नाजुक थी, जिससे वो अंततः शहीद हो गए, जबकि अन्य घायल प्राथमिक रूप से खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

सुकमा जिले के कोन्टा-एर्राबोर के पास माओवादियों द्वारा बिछाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए अतिरिक्त एसपी आकाश राव गिरीपुंजे को बेहतर इलाज के लिए शीघ्र उच्च चिकित्सा केंद्र में स्थानांतरित किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें :  आखिर किस हैवानियत की तरफ जा रही ये दुनिया, दरिंदगी की शिकार 3 वर्षीय मासूम बच्ची ने आठवें दिन दुनिया को कहा अलविदा, माँ का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

साल 2009 के बाद पहली बार छ्त्तीसगढ़ में कोई बड़ा अधिकारी हुआ शहीद

गौरतलब है छत्तीसगढ़ में साल 2009 के बाद पहली बार कोई बड़ा अधिकारी शहीद हुआ है। मई 2009 में राजनंद के मदनवाड़ा में नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला किया था। इसमें तत्कालीन एसपी विनोद चौबे शहीद हो गए थे और साल 2025 में सुकमा में हुए आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे के शहीद होने की खबर है।

छत्तीसगढ़ की बात करें तो एडिश्नल एसपी में सबसे पहले भास्कर दीवान, फिर राजेश पवार और अब आकाश राव शहीद हुए हैं। अगर मदनवाड़ा में एसपी बीके चौबे सहित तीन एडिश्नल एसपी की बात करें तो नक्सल वारदात में छत्तीसगढ़ ने चार बहादूर अफसरों को खोया है।

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा, पत्नी सोनम ने ही सुपारी देकर पति को मरवाया, हुई गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: सूटकेस में मिला 9 साल की बच्ची का शव, आरोपी नौशाद के लिए फाँसी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

यह भी पढ़ें: जेल से छूटते ही निकाला जुलूस, पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे… पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -