Featuredकोरबा

हिंदू जागरण मंच कोरबा ने दी वीर बलीदानियों को श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: हिन्दू जागरण मंच के द्वारा 23 मार्च 2025 शाम 5 बजे से “बलिदान दिवस” कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चौक में किया गया। इस अवसर पर बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के साथ साथ राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले समस्त बलिदानियों को दिया जलाकर, पुष्पार्पण करके श्रद्धांजली दी गई।

IMG 20250324 WA0027

सुभाष चौक निहारिका में स्थापित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के साथ भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक किया गया। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्त स्वयंसेवकों, अन्य हिन्दू संगठन के सदस्यों एवं जनमानस के साथ मिलकर भारत माता की आरती की गई।

स्वामी भजनानंद आश्रम केंदई की संचालिका “गुरुमाँ साध्वी गिरिजेश नंदिनी” रहीं मुख्य वक्ता, किशोर बुटोलिया जी के वक्तव्यों ने जनमानस के मन मे भरा जोश

IMG 20250324 WA0026

केंदई आश्रम की संचालिका एवं दुर्गा वाहिनी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा *गुरुमां साध्वी गिरिजेश नंदिनी”* ने अपने वक्तव्यों से समस्त जनमानस को राष्ट्र हित मे प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों का स्मरण कराया और साथ ही समस्त जनमानस को आने वाले भविष्य में राष्ट्रहित में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

देशभक्ति गीतों से गूंज उठा सुभाष चौक

इस अवसर पर अनेक स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीतों से पूरे वातावरण को गुंजायमान किया और समस्त जनमानस के मन में देशभक्ति गीतों के माध्यम से राष्ट्र के सभी बलिदानियों का स्मरण कराया।

स्कूल के बच्चों ने किया बलिदान खुदीराम बोस पर किया नाट्य मंचन

पूर्णिमा भट्टाचार्य दीदी के मार्गदर्शन में स्कूल के बच्चों के द्वारा बलिदानी खुदीराम बोस की फांसी एवं उनके परिवार का राष्ट्र के प्रति योगदान को नाटय मंचन के द्वारा जनमानस के सामने प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें :  इन विभागों में निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों द्वारा बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु एवं सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर किया गया दुग्धाभिषेक एवं जिला सह संयोजक अखिलेश जायसवाल के द्वारा किया गया रक्त तिलक”

हिन्दू जागरण मंच के सदस्यो के द्वारा वीर बलिदानियों भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव एवं सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ दूध से अभिषेक किया गया और साथ ही जिला सह संयोजक अखिलेश जायसवाल के द्वारा अपने रक्त से *रक्त तिलक* किया गया। साथ ही *हिंदू जागरण मंच की महिला आयाम के पदाधिकारी एवं सदस्यों* के द्वारा आम जनमानस के साथ मिलकर शहीदों के स्मरण में दीप प्रज्वलन का किया गया जिसमें वहां उपस्थित आम जनमानस ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी प्रदान की ।

यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भ्रष्‍टाचार के मामलों में अब फंस गये बेटे चेतन्य बघेल उर्फ बिट्टू, कांग्रेस आलाकमान की आंख में पट्टी बांध पांच साल तक राज्य में बघेल ने मचाया भ्रष्टाचार का आतंक

यह भी पढ़ें: पिता चलाते हैं ऑटोरिक्शा, कभी सीनियर क्रिकेट भी नहीं खेला, अब IPL डेब्यू में लगाई विकेट की झड़ी

यह भी पढ़ें: सिर-धड़ अलग, हाथ-पैर मूली की तरह काटे, 8 साल की बच्ची के किए इतने टुकड़े.. देख कांप गई लोगों की रूह

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button