
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) व वेदांता समूह में कार्यरत शहर के सुप्रसिद्ध कवि हीरामणी वैष्णव अपनी कविताओं से पूरे देशभर में धूम मचा रहे हैं। सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफॉर्म चाहे वो यूट्यूब हो या फेसबुक या इंस्टाग्राम हर प्लेटफॉर्म पर वायरल श्री वैष्णव की लोकप्रियता न केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित है बल्कि वे देश के भिन्न-भिन्न राज्यों के कवि सम्मेलनों में लगातार आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिसका अंदाज़ा केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछले दो माह में ही 6 अलग-अलग राज्यों में कुल 21 कवि सम्मेलनों में प्रस्तुति देकर रिकॉर्ड बना दिया है।
जिसमें 9 मार्च नोहर (राजस्थान), 13 मार्च अकलतरा (छ.ग.), 14 मार्च कोरबा (छ.ग.), 15 मार्च कटनी (म. प्र.), 16 मार्च बरेली (म. प्र.), 17 मार्च इंदौर (म. प्र.), 19 मार्च साँची (म. प्र.), 23 मार्च पानागढ़ (पश्चिम बंगाल), 26 मार्च इंदौर (म. प्र.), 27 मार्च बैतूल (म. प्र.), 28 मार्च सिंगरौली (म. प्र.), 29 मार्च कटघोरा (छ.ग.), 4 अप्रैल मुंगेली (छ.ग.), 5 अप्रैल झालावाड़ (राजस्थान), 11 अप्रैल जौनपुर (उत्तरप्रदेश), 13 अप्रैल भटगांव (छ.ग.), 16 अप्रैल अकलतरा (छ.ग.), 26 अप्रैल प्रयागराज (उत्तरप्रदेश), 28 अप्रैल मुज़फ़्फ़रपुर(बिहार), 29 अप्रैल सीतामढ़ी (बिहार) और 1 मई को दंतेवाड़ा (छ.ग.) के कवि सम्मेलन सम्मिलित हैं।
श्री वैष्णव ने बताया कि इस उपलब्धि में उनकी माता धनेश्वरी वैष्णव व उनके गुरुजनों सहित बालको-वेदांता सीईओ राजेश कुमार, मेटल सीईओ आरके सिंह, सीएचआरओ प्रज्ञा पांडेय, एचआर हेड(मेटल) राहुल सिंह, सीसी हेड सुची मिश्रा, सीएसआर हेड शुभाशीष दास, पॉटलाइन हेड निकेत श्रीवास्तव, एसबीयू हेड प्रकांत सिन्हा, रूम इंचार्ज मनोज रमैया, रंजन मिश्रा, शिफ्ट सुप्रिटेंडेंट धनेश वर्मा, जैनेंद्र शर्मा, संतोष साहू, अनूप तिर्की, पुनीत पांडेय, शैलेंद्र जायसवाल, सीएच मुरली, मनीष शांडिल्य, मनीष साहू, शिफ्ट इंचार्ज रविंद्र भौमना, अविनाश साहू सहित बालको इंटक के महासचिव जयप्रकाश यादव के अलावा समस्त सहकर्मी बंधुओं का विशेष योगदान है।
यह भी पढ़ें: इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन भयानक कार एक्सीडेंट में हुए घायल, जानें- अब कैसी है सिंगर की हालत
यह भी पढ़ें: भारत का इकलौता शहर, जहां नहीं चलती एक भी गाड़ी! फिर भी बन चुका है पर्यटकों की पहली पसंद

Editor in Chief