नई दिल्ली/स्वराज टुडे: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक सचिन मीणा के घर में जबरन घुस गया और सीमा हैदर पर हमला कर दिया। घटना शनिवार देर शाम करीब 7 बजे की है।
युवक ने पहले घर के मुख्य दरवाजे पर लात मारी और फिर अंदर घुसते ही सीमा हैदर का गला घोंटने की कोशिश की। जब नाकाम रहा तो उसने सीमा हैदर को 4-5 थप्पड़ भी मारे।
लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया तो नया मामला सामने आया। युवक ने दावा किया कि सीमा हैदर ने उस पर काला जादू किया था, जिसकी वजह से उसे सीमा से प्यार हो गया और वह गुजरात से अपने आप खिंचकर आ गया। आरोपी की पहचान तेजस झानी पुत्र जयेंद्र भाई निवासी टीबी अस्पताल के पास जिला सुरेंद्रनगर गुजरात के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक युवक पहले ट्रेन से दिल्ली आया और फिर वहां से किसी तरह रबूपुरा पहुंचा। पहली बार देखने पर पता चलता है कि उसकी मानसिक हालत ठीक है। इसके बावजूद पुलिस ने तेजस का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसकी कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है।
पुलिस ने दिए जांच के आदेश
पहलगाम हमले के बाद पुलिस पाकिस्तानी सीमा हैदर की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा कर रही थी। इसी बीच गुजरात के इस युवक द्वारा किए गए हमले के बाद पुलिस के इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही आरोपी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।
पाकिस्तान भेजने की मांग
बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग तेज हो गई है। सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली है। वह पबजी लव सचिन मीणा की खातिर मई 2023 में कराची में अपने पहले पति का घर छोड़कर 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आ गई थी। जुलाई 2023 में इसका पता चलने पर सीमा और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया था।
जमानत पर बाहर है सीमा-सचिन
सीमा पर अवैध तरीके से भारत में घुसने का आरोप है, जबकि सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। कथित तौर पर दोनों 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय संपर्क में आए थे। इस मामले के खुलासे के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। सीमा का दावा है कि सचिन से शादी करने के बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया है।
18 मार्च को सीमा सचिन की बच्ची की मां बनी, जिसका नाम ‘भारती’ रखा गया है। ‘भारती’ का मतलब ‘मीरा’ बताया जाता है और उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्ची के नाम पर जन्म प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है। सीमा हैदर के दत्तक भाई और वकील एपी सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल को सीमा हैदर ने औपचारिक रूप से सरकार से भारत में रहने की अपील भी की है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़की से शादी की बात छिपाई, CPRF ने जवान को नौकरी से निकाला, फोन पर निकाह कर बुलाया था भारत
यह भी पढ़ें: महिला सब इंस्पेक्टर हो गई लव जिहाद का शिकार, शादी के 2 साल बाद ऐसे खुला राज…

Editor in Chief