Featuredदेश

भाजपा नेता पर अपनी ही पार्टी की महिला नेत्री के साथ रेप का आरोप, मामला दर्ज होते ही फरार हुआ नेता

मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: एमपी में भाजपा नेता मनोज राय पर पार्टी की ही एक महिला नेत्री ने रेप का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि मनोज राय उसे डरा-धमकाकर रखते थे। इस दौरान कई बार संबंध बनाए। जब अति हो गई तो उसने अपने पति को पूरी बात बताई। जिसके बाद दोनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है, तब से नेता फरार है। आरोपी मनोज राय एनएसजी के रिटायर्ड कमांडो भी हैं।

जानिए पूरा मामला

शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने कहा कि महिला ने आरोप लगाया है कि मनोज राय ने महिला को घर छोड़ने का कहकर अपनी कार में बैठाया था। फिर उसे बाईपास ले गया, रात में अँधेरा देखकर गाड़ी रोक दी और उसका रेप किया। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। महिला ने यह भी कहा कि वह धमकी देता था कि उसे पार्टी से निकाल देगा। मार्च 2024 से ही वह उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।

पीड़िता ने FIR में लिखवाया है कि 24 मार्च 2024 को कार्यालय से घर आने के दौरान मनोज ने अपने सफ़ेद रंग की कार में उसे बैठाया। मनोज उनके घर के पीछे ही रहता है, इसलिए बैठ गई। रास्ते में रात के 8 बजे गाड़ी रोककर उसके साथ रेप किया। आरोपी ने कहा था कि अगर किसी को बताया तो पार्टी से निकाल दूंगा।

एफआईआर दर्ज होते ही फरार हुआ आरोपी नेता

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने बहाने से मनोज राय को थाने बुलाया लेकिन जैसे ही उसे भनक लगी तो वह भाग खड़ा हुआ। तब से वो फरार है। पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की थी लेकिन वह दौड़ता हुआ भाग गया। अब अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  रईस महिलाओं को नशीला प्रोटीन शेक देकर करता था ब्लैकमेल, जिम ट्रेनर के संपर्क में थीं 10 से ज्यादा महिलाएं, पढ़िए रंगीन मिजाज जिम ट्रेनर की पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘द भूतनी’ और “ओए भूतनी के” बीच होगी रोमांचक टक्कर; संजय दत्त से भिड़ेगे मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र मिमोह

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना को अंजाम देने वाली रशियन गर्ल को मिली जमानत, स्कूटी सवार की हो गयी थी मौत

यह भी पढ़ें: IPL में मैच फिक्सिंग का डर, BCCI ने सभी टीमों को किया अलर्ट

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button