
उत्तरप्रदेश
मेरठ/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ के सौरभ हत्या कांड में इस्तेमाल होने वाला नीला ड्रम जली कोठी के लोहा मार्केट से खरीदा गया था. यहां ड्रम की कई दुकानें है लेकिन इस हत्याकांड के सामने आने के बाद ड्रम की बिक्री पूरी तरह से ठप हो गई है.
जब मीडियाकर्मी उसी ड्रम मार्केट में पहुंचे जहां से ड्रम खरीदा गया था और दुकानदारों से जानने की कोशिश की कि इस हत्या कांड के बाद कारोबार पर कितना असर पड़ा?
पड़ताल में पता चला कि दुकानदार परेशान है और आलम ये है कि दो दो दिन बीत जा रहे है और बोहनी तक नहीं हो रही है. दुकानदार परेशान है और इस हत्याकांड को अपने कारोबार के लिए श्राप मान रहे है. दुकानदारों ने कहा कि हम लोगो से कह रहे है कि ड्रम कई कार्यो में इस्तेमाल होता है लेकिन अब लोग ड्रम खरीदने से ही डर रहे है.
दुकानदारों ने कहा कि कुछ लोग तो घर में रखे ड्रम भी फेंक दे रहे है. आलम ये है कि अब प्रशासन ने भी कहा है कि ड्रम खरीदने वालो से आई कार्ड जरूर लें दुकानदार परेशान है कि आखिरकार पहले जैसे दिन कब आयेंगे.
जिस ड्रम में सौरभ के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके रखे गए और उसके बाद सीमेंट से जमा दिया गया वो ड्रम मेरठ में जली कोठी से खरीदा गया था. मुस्कान ने फरमान की दुकान से ड्रम खरीदा था. यह ड्रम 1100 रुपये के में खरीदा गया था. ई रिक्शा से मुस्कान आई थी.
फरमान ने बताया कि मुस्कान ने ड्रम खरीदते वक्त कहा था कि उसे गेहूं रखना है. इतना ही नहीं मुस्कान ने यह भी कहा था कि ड्रम का ढक्कन अच्छा होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: औरैया में सौरभ जैसा हत्याकांड, शादी के 15 दिन बाद प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या
यह भी पढ़ें: दो ऑप्शन हैं, मेरे साथ रहेगी या बॉयफ्रेंड के…? फिर पत्नी ने बता दी अपनी इच्छा, उसके बाद जो हुआ….

Editor in Chief