छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: आज दिनांक 21/9/25 को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें रतनपुर में 15 युवक कोरबा बिलासपुर नेशनल हाईवे के बगल से जाने वाले सर्विस रोड पर रात को जन्मदिन मना रहे थे और तलवार से केक काट रहे थे ।इस सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल होने पर तत्काल वीडियो में उपस्थित 15 युवकों की पहचान की गई एवम थाना रतनपुर में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट 126(2),191(2)भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
एक्शन में आई बिलासपुर पुलिस ने चंद घंटे में 9 नाबालिगों समेत सभी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर तलवार एवम गाड़ी को जब्त कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
(1)रुपेश केवर्त पिता स्व. सुरेश केवर्त
(2)कमलेश कुमार सरवनस पिता सुखी राम सरवन
(3)रितेश नायक पिता गणेश नायक
(4)कर्ण सिंह पिता लखपति सिंह
(5)रणजीत केवट पिता सुरेश केवट
(6)अभ्युदय भारद्वाज पिता संतोष भारद्वाज
(7) अन्य 9 नाबालिग बालक सभी निवासी ग्राम खैरखूंडी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर
यह भी पढ़ें: चित्रकूट से जगतगुरु रामभद्राचार्य जी का जिले में आगमन, दर्री स्थित भव्य मानस मंदिर का करेंगे लोकार्पण

Editor in Chief






