छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा का सतत सदस्यता अभियान जारी, गाँव – गाँव में चल रहा संगठन विस्तार

- Advertisement -

छत्तीसगढ़कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 17/08/2025 को पाली खंड के ग्राम कर्रापारा (अलगीडाँड़) और आज दिनाँक 18/8/25 दिन सोमवार को हरदी बाजार खड़ के बोईदा ग्राम पंचायत में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का संगठन विस्तार बैठक रखा गया था जिसमे ग्राम के साथ आस पास गाँव के युवा साथियों न, मन बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संगठन से जुड़कर छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी, और छत्तीसगढ़ियावाद व छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने सभी ने अपनी भागीदारी निभाने की बात कही छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के रिति निति एवं कार्यो को जिला एवं खंड पदाधिकारियों ने बहुत अच्छे तरीके से विस्तार से बताया।

IMG 20250818 WA0476 IMG 20250818 WA0473 IMG 20250818 WA0479

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी, जेसीपी जिला उपाध्यक्ष रविंद्र जगत, जेसीपी जिला संगठन मंत्री सुरेश पटेल, जेसीपी दीपका खड़ अध्यक्ष लाला साहू बैठक प्रभारी के रूप में अजय पटेल जी उपस्थित रहे वही पाली खंड की बैठक अंकित प्रजापति, संजय यादव, राहुल सोनी, की उपस्थिति में बैठक प्रभारी गौतम के दिशा निर्देश में सम्पन्न हुवा । आने वाले समय में बड़ी बैठक ग्राम पंचायत स्तर में रखे जाने की बात कही गयी ।

यह भी पढ़ें :  पति ने करवाई पत्नी की उसके प्रेमी से शादी, जब मां ने बच्चों को संग चलने को कहा तो मिला हैरान कर देने वाला जवाब....

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -