धर्मांतरण, लव जिहाद , ब्रेनवाश, आतंकी ट्रेनिंग….निशाने पर हिन्दू बेटियां….प्रयागराज में खौफनाक साजिश का खुलासा

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
प्रयागराज/स्वराज टुडे: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ जैसी कहानी अब प्रयागराज से सामने आई है. यहां एक बच्ची का बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया. फिर उसके साथ जो कुछ भी हुआ आइए बताते हैं सब…

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ हर किसी के जहन में होगी. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो सवाल खड़े हो गए थे कि क्या वाकयी यह सब सच है. सियासी गलियारे से लेकर आम तक कई विवाद हुए और आखिरकार थोड़े दिन बाद सब शांत हो गए. मगर, अब इस फिल्म की कहानी जैसी ही रियल स्टोरी सामने आई है. प्रयागराज में बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है. इनके टारगेट पर गरीब दलित हिंदू परिवार की नाबालिग लड़कियां थीं. हिंदू लड़कियों को निशाना बनाकर धर्म परिवर्तन और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करने की साजिश का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों दरकशां बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया है.

हिन्दू बेटियों का पहले ब्रेनवॉश फिर…

ये गिरोह पहले बच्चियों का ब्रेनवॉश करके धर्म परिवर्तन कराता था और फिर आतंकी संगठनों से जोड़ने की कोशिश करता था. इस गिरोह ने कई लड़कों का भी धर्मांतरण के लिए ब्रेनवाश किया था. कई नौजवानों के परिवार का दावा है कि आरोपी महिला पहले लोगों से दोस्ती करती थी और फिर ब्रेनवॉश करके धर्म परिवर्तन कराती थी. इनके निशाने पर गरीब लोग ही होते थे, क्योंकि उन्हें रुपयों का लालच देकर टारगेट करना आसान होता था. आइए जानते हैं आखिर कैसे अब इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ.

15 साल की बच्ची को बनाया निशाना

प्रयागराज के फूलपुर इलाके की एक 15 वर्षीय दलित नाबालिग किशोरी के अपहरण, जबरन धर्मांतरण और आतंकी ट्रेनिंग देने का गंभीर मामला सामने आया है. किशोरी को उसकी 19 वर्षीय सहेली दरकशा बानो ने बहला-फुसलाकर 8 मई को अगवा किया और दिल्ली होते हुए केरल के त्रिशूर में स्थित एक संदिग्ध आतंकी कैंप में पहुंचाया. वहां किशोरी का जबरन इस्लाम धर्म में धर्मांतरण कराया गया और कथित तौर पर जिहाद के नाम पर आतंकी ट्रेनिंग दी गई.

यह भी पढ़ें :  बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप की शानदार जीत, थाईलैंड ओपन के पहले दौर में विश्व की नंबर 37 काओरु को दी शिकस्त

इधर, 28 जून को बच्ची की मां गुड्डी देवी ने प्रयागराज के थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि गांव की रहने वाली दरकशा बानो नाम की महिला पैसों का लालच देकर उनकी बेटी को धर्म परिवर्तन के लिए केरल ले गई है. दरकशा के साथ मोहम्मद कैफ नाम का युवक भी है. कैफ ही नाबालिग को दरकशा के साथ लेकर प्रयागराज जंक्शन छोड़ने गया था.

ब्रेनवॉश और हथियारबंद कैंप का खुलासा

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने नाबालिग को जिहाद के लिए भी उकसाया. पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर केरल जंक्शन पर पहुंची, जहां सीडब्ल्यूसी की मदद से उसको वापस केरल से प्रयागराज के फूलपुर लाया गया. पीड़िता ने पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में बताया कि उसे पैसे और मोबाइल का लालच देकर साथ ले जाया गया था. ब्रेनवॉश कर धर्म बदलवाने के बाद उसे जिहादी विचारधारा की ट्रेनिंग दी गई. उसने केरल में हथियारबंद लोगों वाले कैंप में मौजूद होने की भी पुष्टि की है. किसी तरह वह वहां से भाग कर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां से बाल कल्याण समिति ने उसे संरक्षण में लिया और प्रयागराज पुलिस को सूचना दी.

पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है. पुलिस ने दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मोहम्मद कैफ पर किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप भी है. इस मामले में फरार मुख्य आरोपी मोहम्मद ताज की तलाश छत्तीसगढ़ और केरल तक की जा रही है. ताज पर लड़कियों को नौकरी और पैसों का लालच देकर आतंकियों के संपर्क में भेजने का आरोप है.

यह भी पढ़ें :  विधवा पेंशन घोटाला: पति के जिंदा रहते महिलाएं उठा रही विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में ऐसी 60 हजार महिलाएं चिन्हांकित

टेरर फंडिंग और विदेशी लिंक की जांच

सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियां अब टेरर फंडिंग और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से कनेक्शन की भी जांच कर रही हैं. एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीड़िता की मां को मोबाइल पर धमकी दी गई, जिसके खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: किसी किले से कम नहीं थी छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की कोठी, बुलडोजर चला तो हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

यह भी पढ़ें: गोपाल खेमका हत्याकांड: एनकाउन्टर में मारे गए आरोपी की माँ घटनास्थल में खोजने लगी अपने बेटे का शव, हुई बेहोश

यह भी पढ़ें: बेटी बोलती रही पापा मैं डैम में गिर जाऊंगी, लेकिन पिता पर Reel बनाने का भूत सवार था…

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -