Featuredदेश

ज्वाइनिंग लेटर लेकर नौकरी करने आए 6 युवक, मेट्रो रेल के ऑफिस पहुंचते ही खिसक गई पैरों तले जमीन

उत्तरप्रदेश
मेरठ/स्वराज टुडे: मेट्रो रेल में नौकरी लगवाने के नाम पर रिठानी निवासी पांच लोगों ने छह युवकों से लाखों रुपये ठग लिए। आरोपियों ने उन्हें मेट्रो रेल का ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया। मेट्रो कार्यालय गए तो पता चला लेटर फर्जी है।

आरोप है उन्होंने अपने रुपये मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा के आदेश पर थाना ब्रह्मपुरी पर घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह है पूरा मामला

ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर निवासी पिंटू त्यागी ने बताया कि उसकी रिठानी निवासी नीरज प्रधान से जान पहचान है। नीरज ने उससे कहा कि उसकी मेट्रो रेल में पहचान है। वह वहां किसी की भी नौकरी लगवा सकता है। विश्वास कर उसने नीरज को 1.75 लाख रुपये दे दिए। उसने छह अन्य युवकों से नीरज को मिलवा दिया।

नीरज ने बिजेन्द्र से 75 हजार, कृष्णवीर से 74 हजार, अनुराग से 74500, अभिलाष, अमन व रवि से 75-75 हजार रुपये आनलाइन ले लिए। नीरज ने अपने भाई, दो सालों व दो साथियों संग मिलकर उन्हें मेट्रो के ज्वाइनिंग लेटर दे दिए। सभी छह युवक बड़ी खुशी के साथ मेट्रो कार्यालय पहुंचे लेकिन उन्हें वहां बड़ा जोर का झटका लगा । उन्हें बताया गया कि उनका ये जॉइनिंग लेटर फर्जी है।

इसके बाद उन्होंने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने चेक दे दिए। वह भी कैश नहीं हुए, उनसे फिर तकादा किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे। अब पीड़ित युवकों की शिकायत के बाद ब्रह्मपुरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें :  बालकोनगर में आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव में उमड़े भक्तजन

यह भी पढ़ें: कुकर्म को छिपाने के लिए पुजारी ने कराई थी पत्रकार की हत्या, चौंका देगी पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: ‘मेरा पति नपुंसक, कह रहा जेठ से बनाओ संबंध’, मायावती की भतीजी ने सुनाई रोंगटे खड़े करने वाली दास्तां

यह भी पढ़ें: ‘मेरे पूर्वज हिंदू थे, मैंने धर्म वापसी कर ली’…प्रेमी विजय से शादी कर सबीना बन गयी सुमन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button